bhagalpur news. प्रतिमा विसर्जन के दौरान अनियंत्रित हुआ डीजे वाहन, कई घायल

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देशरी गांव में शुक्रवार की रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे वाहन अनियंत्रित हो गया

By ATUL KUMAR | August 30, 2025 12:19 AM

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देशरी गांव में शुक्रवार की रात गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे वाहन अनियंत्रित हो गया और भीड़ को रौंदते एक छोटी बाउंड्री वाली दीवार पर चढ़ गया. इस दौरान वाहन की चपेट में आने से दर्जनभर लोग चोटिल हो गए. इस दौरान एक बच्चा डीजे वाहन के नीचे दब गया, जिसे किसी तरह बाहर निकाला गया. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोग आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए भेजने लगे. इधर, मौका पाते ही डीजे वाहन का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गंभीर रूप से घायल नया टोला तगेपुर निवासी सुभाष यादव के पुत्र विशाल कुमार को मायागंज रेफर कर दिया गया. वहीं देशरी के अरुण पंजियारा के पुत्र कृष्णा राज व विकास कुमार एवं नया टोला तगेपुर के पप्पू यादव की पत्नी सुनीता देवी का इलाज जगदीशपुर अस्पताल में कराया गया. इसके अलावा रवि कुमार, रितिक रोशन सहित कई अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं, जो घर पर या अन्यत्र अपना इलाज करा रहे हैं. इधर, घटनास्थल से भागने के दौरान डीजे वाहन से बिजली के दो खंभे भी गिर गये. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. एक घायल मायागंज रेफर हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है