Bhagalpur News: इंजीनियरिंग कॉलेज में खुला जिले का पहला महिला डाकघर

भारतीय डाक विभाग, भागलपुर प्रमंडल द्वारा बुधवार को भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में जिले के पहले महिला डाकघर का उद्घाटन किया गया.

By SANJIV KUMAR | March 12, 2025 11:19 PM

– पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल ने किया उद्घाटन

संवाददाता, भागलपुर

भारतीय डाक विभाग, भागलपुर प्रमंडल द्वारा बुधवार को भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में जिले के पहले महिला डाकघर का उद्घाटन किया गया. इस पोस्ट ऑफिस के सभी कर्मचारी महिलाएं ही होंगी. इसका उद्घाटन पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर मनोज कुमार ने किया. इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओपी राय, प्राध्यापक शशांत कुमार, यूको बैंक की सहायक प्रबंधक स्नेहा मिश्रा भी मौजूद थे. इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार ने सुकन्या समृद्धि योजना के खातों का वितरण किया और लोगों को डाक विकास की कई योजनाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर भागलपुर प्रमंडल के डाक अधीक्षक अरुण कुमार गांधी, सहायक निदेशक और डाक विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद थे.

प्रत्याशियों ने की चैंबर चुनाव में वोट डालने की अपील

आगामी चैंबर चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की एक टीम ने नाथनगर में शरद सालारपुरिया के नेतृत्व में चेंबर के व्यापारी सदस्यों से मतदान की अपील की है. सभी प्रत्याशियों का स्वागत एआर. इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने किया. इस अवसर पर अनिल खेतान, पुनीत चौधरी, अनिल कड़ेल, प्रदीप जैन, दीपक शर्मा, आशीष सर्राफ, नीलेश अग्रवाल, गौरव बंसल, ओमप्रकाश कनोडिया, उज्जैन कुमार जैन, मालू, निलेश कोटरीवाला, प्रदीप जालान समेत अन्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है