Bhagalpur News. हम पार्टी के महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की संदेहास्पद स्थिति में मौत

हम पार्टी के नेता की संदहास्पद स्थितिमें मौत.

By KALI KINKER MISHRA | December 9, 2025 10:17 PM

– गड्ढे में गिर कर मौत हो जाने की बात आ रही है सामनेबरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी मोहल्ले के पास संदेहास्पद स्थिति में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहकुंड प्रखंड के सादपुर गांव निवासी लक्ष्मीकांत मांझी (71) का शव बरामद किया गया है. उनके चेहरे पर जख्म थे और चेहरा धूल – धूसरित था. बात सामने आ रही है कि मुसहरी मोहल्ले में एक ऊंचे टीले से गिरकर उनकी मौत हो गयी है. बरारी थाना पुलिस ने सर्वप्रथम शव को आज्ञात मान कर जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की.मृतक के पुत्र तीलो मांझी ने बताया कि उसके पिता चार दिसंबर भागलपुर अपने मित्र के यहां शादी समारोह में गये थे. आठ दिसंबर को उनकी नातिन जेएलएनएमसीएच में भर्ती थी, उसकी देख रेख करने के लिए वे अस्पताल गये थे और मुसहरी मोहल्ले में अपने एक संबंधी के यहां ठहरे हुए थे. पुत्र ने बताया कि उसे घटना की सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस से मिली. जिसके बाद उसे जेएलएनएमसीएच पहुंच कर शव की पहचान की. तीलो हरिजन ने बताया कि घटना के संदर्भ में उसे कुछ जानकारी नहीं है, पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि ऊंचाई से गिर कर उसके पिता की मौत हो गयी है. बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जिलाध्यक्ष की मृत्यु के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं. इधर मृतक के पुत्र के आवेदन के आधार पर बरारी थाने की पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.

अस्पताल पहुंचे हम नेताओं ने कहा, पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे लक्ष्मीकांत

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे हम पार्टी महिला सेल की जिलाध्यक्ष डॉ. श्रावणी सिंह, पार्टी की कला संस्कृति मंच की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुपर्ण सुमन, सुशांत सुमन, शाहकुंड प्रखंड अध्यक्ष जोशी मांझी ने बताया कि जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत जी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता थे. डॉ. श्रावणी सिंह ने कहा कि जब भी उनसे मुलाकात होती थी वे जिंदादिली के साथ मिलते थे और दबों कुचलों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहते थे. नेताओं ने कहा कि लक्ष्मीकांत जी का असामयिक निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है