गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को मुख्य समारोह का आयोजन सैंडिस कंपाउंड में किया जायेगा. इस अवसर पर पथ निर्माण सह उद्योग विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल द्वारा पूर्वाह्न 9 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. समारोह की शुरुआत पूर्वाह्न 8 बजे से होगी, जब परेड ग्राउंड में जवानों का आगमन प्रारंभ हो जायेगा. मुख्य समारोह में जिलाधिकारी, आरक्षी महानिरीक्षक भागलपुर पूर्वी क्षेत्र, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं आयुक्त का आगमन होगा, जो परेड की सलामी लेंगे. इसके पश्चात मंत्री का आगमन होगा. वे परेड की सलामी लेने के साथ निरीक्षण करेंगे, झंडोत्तोलन करेंगे और जिलेवासियों को संबोधित करेंगे. मुख्य समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी. परेड और झांकी में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. प्रशासन की ओर से जानकारी दी गयी है कि भागलपुर की आम जनता के लिए सैंडिस कंपाउंड के सभी गेट खुले रहेंगे, ताकि लोग मुख्य समारोह का आनंद ले सके. प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, अनुशासित और गरिमामय बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. अन्य प्रमुख झंडोत्तोलन कार्यक्रम सुबह 08.00 बजे : जिलाधिकारी आवास सुबह 09.55 बजे : आयुक्त कार्यालय सुबह 10.10 बजे : आरक्षी महानिरीक्षक कार्यालय सुबह 10.25 बजे : समाहरणालय एवं राजा राममोहन राय प्रतिमा सुबह 10.35 बजे : सदर अनुमंडल कार्यालय सुबह 10.45 बजे : जिला परिषद कार्यालय सुबह 10.55 बजे : वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुबह 11.20 बजे : पुलिस लाइन सुबह 11.40 बजे : महादलित टोला में झंडोत्तोलन परेड में होंगे शामिल परेड स्थल : सैंडिस कंपाउंड, भागलपुर बीएमपी, जिला बल पुरुष, जिला बल महिला, मद्यनिषेध सिपाही, जिला बल प्रशिक्षु, गृह रक्षक, एनसीसी गाइड व स्काउट एंड गाइड.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
