bhagalpur news. मानवाधिकार संगठन की पहल पर मंदरोजा में दुकान का विवाद सुलझा

मंदरोजा निवासी मकान मालकिन मधु शर्मा और किरायेदार सुशील शर्मा के बीच चल रहे दुकान विवाद का शांतिपूर्ण समाधान मंगलवार को मानवाधिकार संगठन की अध्यक्षता में हो गया.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 10, 2025 11:05 PM

मंदरोजा निवासी मकान मालकिन मधु शर्मा और किरायेदार सुशील शर्मा के बीच चल रहे दुकान विवाद का शांतिपूर्ण समाधान मंगलवार को मानवाधिकार संगठन की अध्यक्षता में हो गया. मधु शर्मा के मकान में वर्ष 2023 में सुशील शर्मा और उनकी पुत्री कोमल शर्मा ने तीन साल के लिए एक छोटा दुकान किराये पर लिया था. बीते छह माह से दुकान खाली करने को लेकर विवाद बढ़ता गया, जिसमें पत्राचार, थाना और कोर्ट तक की प्रक्रिया हुई. सुशील शर्मा ने मानवाधिकार संगठन से सहयोग मांगा. मंगलवार को मनीष शर्मा की दुकान में दोनों पक्षों की मौखिक बैठक करायी गयी. इसमें सुशील शर्मा ने लिखित रूप से तीन महीने के भीतर दुकान खाली कर चाबी लौटाने और किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करने की बात कही. मकान मालिक पक्ष ने भी सहमति जतायी. मानवाधिकार संगठन ने दोनों परिवारों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है