Bhagalpur News: नशे के कारोबार में विवाद, सकरुल्लाचक में फायरिंग कर एक को पीटा

बबरगंज थाना क्षेत्र का सकरुल्लाचक इलाका विगत कुछ दिनों से काफी डिस्टर्ब चल रहा है. कुछ दिन पूर्व इलाके से आयी फायरिंग की सूचना के बाद बुधवार रात भी इलाके में करीब छह राउंड फायरिंग किये जाने की सूचना आयी

By SANJIV KUMAR | March 19, 2025 11:28 PM

कुछ दिन पूर्व ही सकरुल्लाचक में फायरिंग होने की जानकारी पर पहुंची थी पुलिस, बाद में मामले को किया था रफा-दफा

संवाददाता, भागलपुर

बबरगंज थाना क्षेत्र का सकरुल्लाचक इलाका विगत कुछ दिनों से काफी डिस्टर्ब चल रहा है. कुछ दिन पूर्व इलाके से आयी फायरिंग की सूचना के बाद बुधवार रात भी इलाके में करीब छह राउंड फायरिंग किये जाने की सूचना आयी. उक्त जानकारी पर बबरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस इलाके में छानबीन कर ही रही थी कि पुलिस को जानकारी मिली कि सकुरल्लाचक में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपित पासी टोला की ओर फरार हो गये हैं. वहां भी किसी तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इधर, जब पुलिस पासी टोला पहुंची तो देखा कि कुछ लोग वहां विवाद कर रहे थे. मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है. जिन्हें थाना लाया गया है.जानकारी के अनुसार दोनों ही मामला नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सकरुल्लाकचक स्थित ठाकुर नगर कॉलाेनी से बुधवार रात गुजर रहे कुतुबगंज निवासी गुलशन कुमार को कुछ लोगों ने घेर लिया. उन्होंने किसी छेदी और शुभम नाम के गुलशन के परिचितों के बारे में गुलशन से जानकारी मांगी. जिस पर गुलशन ने उसके पास कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. आरोपित राकेश, सुधीर और रवि ने मिल कर गुलशन को कट्टे के बट से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया. और इलाके में करीब छह राउंड फायरिंग कर फरार हो गये. इसके बाद आरोपित पासी टोला पहुंचे. जहां डबलू और राकेश के बीच नशे के कारोबार को लेकर विवाद को लेकर मारपीट की घटना होने की बात बतायी जा रही है. देर रात ही पुलिस ने घटना में घायल गुलशन को भी लेकर थाना चली गयी. जहां घटना के संबंध में उससे पूछताछ की गयी और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है