Bhagalpur News: पुस्तकालय कक्ष में कॉपी जांच पर उपजा विवाद, मूल्यांकन कार्य बाधित
इंटरस्तरीय विद्यालय शाहकुंड में गुरुवार को वार्षिक मूल्यांकन में गये शिक्षकों को उच्च विद्यालय शाहकुंड के शिक्षकों द्वारा भगा देने से मूल्यांकन कार्य बाधित हो गया
शाहकुंड उवि के शिक्षकों ने परीक्षकों को पुस्तकालय कक्ष में घुसने पर हड़काया
कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा की कॉपी का होना है मूल्यांकनप्रतिनिधि, शाहकुंड
इंटरस्तरीय विद्यालय शाहकुंड में गुरुवार को वार्षिक मूल्यांकन में गये शिक्षकों को उच्च विद्यालय शाहकुंड के शिक्षकों द्वारा भगा देने से मूल्यांकन कार्य बाधित हो गया. शिक्षकों के बीच इस विवाद से आपस में रोष है. परीक्षकों ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षा की कॉपी जांच में शाहकुंड संकुल के 30 शिक्षक उच्च विद्यालय शाहकुंड सीआरसी पहुंचे. उवि शाहकुंड के प्रधानाध्यापक द्वारा पुस्तकालय कक्ष को काॅपी जांच के लिए केंद्र बनाया गया था. मूल्यांकन को पहुंचे 10 विद्यालय के परीक्षक पुस्तकालय कक्ष में प्रवेश किये, तो कक्ष में बैठे शिक्षक आग बबूला हो गये और परीक्षक को बाहर जाने की बात कहने लगे. शिक्षकों के इस शब्द से परीक्षक नाराज हो गये और नोक-झोक होने लगी. पुस्तकालय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह और शिक्षक मो शब्बीर कक्ष खाली नहीं करने की बात पर अड़ गये.दोनों के अड़ियल रुख देख एचएम शिक्षकों को समझाने के प्रयास में जुटे रहे लेकिन उनके आदेश को मानने को शिक्षक तैयार नहीं थे. विविश होकर एचएम ने मामले की सूचना बीआरसी को दी. बीआरपी सुभाष कुमार, बीपीएम मो जिशान, संचालक रंजीत सिंह, शिक्षक श्याम यादव सहित अन्य शिक्षक और कर्मी विद्यालय पहुंचे. दोनों शिक्षकों को काॅपी जांच के लिए मनाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों पुस्तकालय कक्ष में काॅपी जांच नहीं करने की बात पर अड़े रहे. इस विवाद से मूल्यांकन कार्य ठप रहा और शिक्षक वापस लौट गये. शिक्षकों के बीच घंटों विवाद से छात्र और अभिवावक भी परेशान दिखे. एचएम राजकुमार झा ने कहा कि दो शिक्षक के अड़ियल रुख से मूल्यांकन बाधित रहा. दोनों के खिलाफ लिखित सूचना बीईओ को दी गयी है. शुक्रवार से मूल्यांकन का प्रयास किया जायेगा.
-कोट-मामले की जानकारी मिली है. मूल्यांकन मवि शाहकुंड में कराने को कहा गया है. शिक्षकों की मनमानी की सूचना वरीय अधिकारी को दी जायेगी.– मनोज कुमार, प्रभारी बीइओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
