bhagalpur news. हर दिन 16 घंटे डिसेल्टिंग मशीन के संचालन का नगर आयुक्त ने दिया निर्देश
सालों से नगर निगम कार्यालय में बेकार पड़ी डिसेल्टिंग मशीन के बारे में जानकारी मिलने के बाद नगर आयुक्त किसलय कुमार अचंभित हुए.
सालों से नगर निगम कार्यालय में बेकार पड़ी डिसेल्टिंग मशीन के बारे में जानकारी मिलने के बाद नगर आयुक्त किसलय कुमार अचंभित हुए. उन्होंने तुरंत सिटी मैनेजर को बुलाकर निर्देश दिया कि मशीन की मरम्मत करा कर उसका उपयोग नियमित रूप से 16 घंटे प्रतिदिन किया जाये. नगर आयुक्त के आदेश के आलोक में सिटी मैनेजर असगर अली और योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने मशीन का निरीक्षण किया. इसकी मरम्मत के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नगर आयुक्त ने पदभार संभालते ही नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा कराये गये और कराये जानेवाले कार्यों का विस्तृत निरीक्षण शुरू किया. उन्होंने शहर में दी जाने वाली व्यवस्थाओं, योजनाओं और जनसुविधाओं की फाइलों की समीक्षा की. कई बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. हथिया नालों का पक्कीकरण कराने का निर्देश नगर आयुक्त ने शहर में मौजूद सभी हथिया नालों का पक्कीकरण कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा, टूटे हुए नालों के ढक्कनों को बदलने का कार्य प्राथमिकता से पूरा करने को कहा. उन्होंने नालों पर हुए अतिक्रमण की समीक्षा की. इस संबंध में पूर्व में की गयी कार्रवाई और जगदीशपुर सीओ के पत्राचार की रिपोर्ट तलब की. साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करना पहली प्राथमिकता शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त ने समय-समय पर निरीक्षण करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में नियमित सफाई होगी. कचरा प्रबंधन के कार्य को अधिक प्रभावी बनाया जायेगा. शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने पर होगा ठोस पहल किसलय कुशवाहा ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के साथ-साथ पूर्व में चिन्हित पार्किंग स्थलों पर योजनाबद्ध तरीके से पार्किंग की व्यवस्था शुरू करने की बात कही. उन्होंने पुराने वेंडिंग जोन को व्यवस्थित करने और नये वेंडिंग जोन स्थापित करने की योजना की गहन समीक्षा कर उसे शीघ्र क्रियान्वित करने की बात कही. छोटे नालों की कनेक्टिविटी बढ़ाने का काम करेगा निगम नगर आयुक्त ने छोटे नालों को बड़ी नालों से जोड़ने और उनकी नियमित सफाई कराने के लिए ठोस योजना बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इससे जल निकासी बेहतर होगी. शहर में जलजमाव की समस्या कम होगी. भैरवा तालाब और जलापूर्ति परियोजनाओं पर रहेगी विशेष नजर उन्होंने भैरवा तालाब के सौंदर्यीकरण और शहरी जलापूर्ति योजना के इंटकवेल निर्माण की परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की प्राथमिकता देने की बात कही. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं को समय पर लागू किया जायेगा ताकि शहरवासियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सके. शहर का विकास व्यवस्थित ढंग से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
