bhagalpur news. टीएमबीयू को केंद्रीय विवि बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा पत्र

टीएमबीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर विवेक कुमार हिंद ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आवेदन भेजा है.

By ATUL KUMAR | August 9, 2025 1:29 AM

टीएमबीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर विवेक कुमार हिंद ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आवेदन भेजा है. उन्होंने राष्ट्रपति के संभावित विश्वविद्यालय दौरे और तिलकामांझी प्रतिमा अनावरण को ऐतिहासिक अवसर बताते हुए विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने की अपील की है. कहा कि तिलकामांझी आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम के पहले वीर थे और उनके नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय क्षेत्रीय संतुलन और शैक्षणिक न्याय को मजबूत करेगा. टीएमबीयू की स्थापना 1960 में हुई थी और इसका शैक्षणिक क्षेत्र कई जिलों में फैला है. उन्होंने एनईपी 2020 और राष्ट्रीय आदिवासी नीति का हवाला देते हुए कहा कि यह कदम सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देगा और आदिवासी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के नए अवसर खोलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है