bhagalpur news. चार पीजी विभागों में समन्वयक की जगह हेड बनाने की मांग

टीएमबीयू के शिक्षक संगठन यूडीटीए के सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार हिंदी ने चार पीजी विभागों में समन्वयक की जगह हेड बनाने की मांग की है.

By ATUL KUMAR | August 14, 2025 1:02 AM

टीएमबीयू के शिक्षक संगठन यूडीटीए के सचिव असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार हिंदी ने चार पीजी विभागों में समन्वयक की जगह हेड बनाने की मांग की है. उन्होंने विवि प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि पीजी अंगिका, पीजी एंथ्रोपोलॉजी, पीजी प्राचीन इतिहास व पीजी आंबेडकर विभाग की सभी अर्हताएं पूरी करती है, लेकिन वहां समन्वयक से काम चलाया जा रहा हैं. ऐसे में वहां के शिक्षकों को ही हेड की जिम्मेवारी सौंपी जाये. दूसरी तरफ विवि के सिंडिकेट सदस्य डॉ केके मंडल ने भी विवि प्रशासन से उक्त चारों विभाग में अविलंब विभागाध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की है. कहा कि पीजी भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर को हेड बनाया गया है. उन चार विभाग में ही हेड बनाया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है