bhagalpur news. कॉलेज के सामने बैरिकेडिंग लगाने की मांग

बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनकर आचार्य ने नवगछिया

By ATUL KUMAR | October 15, 2025 12:42 AM

बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनकर आचार्य ने नवगछिया एसडीओ को आवेदन देकर महाविद्यालय मुख्य द्वार के समीप एनएच-31 सड़क मार्ग पर 10 गज पूर्व दिशा एवं 10 गज पश्चिम दिशा में लोहे की बैरिकेडिंग लगाने का अनुरोध किया है. महाविद्यालय में वर्तमान में लगभग 13 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. एनएच-31 पर लगातार भारी वाहनों के आवागमन के कारण महाविद्यालय के सामने दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं. लगभग एक माह पूर्व महाविद्यालय के एक छात्र की सड़क दुर्घटना में पूर्व में मौत हो चुकी है. इस पहल को कॉलेज के प्रोफेसर अमरजीत सिंह, कार्यालय सहायक डोमन हरिजन, कार्यालय लिपिक गौतम कुमार सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है. सभी ने एक स्वर में कहा कि छात्रों की सुरक्षा के लिए यह कदम सराहनीय एवं आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है