bhagalpur news. परियोजना के लिए डीपीआर देने में देरी, विभाग ने एजेंसी को किया डिबार

नवगछिया-चौधरीडीह के बीच फोरलेन सड़क परियोजना में लगातार हो रही देरी पर एनएच विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है

By ATUL KUMAR | November 22, 2025 12:53 AM

नवगछिया-चौधरीडीह के बीच फोरलेन सड़क परियोजना में लगातार हो रही देरी पर एनएच विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कई बार चेतावनी के बावजूद तय समय पर डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) जमा नहीं करने पर निर्माण एजेंसी बीकेएस को डिबार कर दिया गया है. विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर शेष डीपीआर नहीं सौंपा गया तो एजेंसी को काली सूची में डाल दी जायेगी. उन्हें त्रुटियां में सुधार कर सौंपना था.

परियोजना के तहत जीरोमाइल के पास एक नया फ्लाइओवर, गोपालपुर के पास रेल ओवर ब्रिज (आरओबी), बायपास में सेंट टेरेसा स्कूल और हवाई अड्डा के निकट व्हीकल अंडरपास, साथ ही दो छोटे पुलों का निर्माण किया जाना है. इसके अलावा जाह्नवी चौक और तेतरी के पास भी अंडरपास बनाये जाने की योजना है. सहायक अभियंता के अनुसार विभागीय कार्रवाई के बाद गुरुवार को एजेंसी ने नवगछिया से हाउसिंग मोड़ तक बनने वाली सड़क का डीपीआर जमा कर दिया है. दूसरे फेज की डीपीआर जल्द जमा करने के लिए एजेंसी को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है