Bhagalpur News: शोकॉज से मुक्त किये गये मृत, रिटायर्ड और उर्दू विद्यालय के शिक्षक
मृत शिक्षक से स्पष्टीकरण मामले में डीईओ ने जारी किया शुद्धि पत्र
– मृत शिक्षक से स्पष्टीकरण मामले में डीईओ ने जारी किया शुद्धि पत्र- खूब हुई विभाग की फजीहत, उर्दू स्कूलों के शिक्षकों के देना पड़ा स्पष्टीकरण
संवाददाता, भागलपुर
जिले के 1388 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जाना शिक्षक महकमे में चर्चा और कौतूहल का विषय था क्योंकि मृत, लापता और विकली ऑफ वाले उर्दू विद्यालयों के शिक्षकों से भी स्पष्टीकरण पूछा गया था. शिक्षक जिला शिक्षा कार्यालय से उक्त आदेश के संशोधन की उम्मीद कर रहे थे लेकिन रविवार तक कोई अपडेट नहीं आया था. सोमवार को ही जिला शिक्षा कार्यालय से निर्गत एक और शुद्धि पत्र सामने आया. जिसमें 21 मार्च की तिथि अंकित है, जिसे जारी करने की तिथि 22 मार्च बतायी गयी है. शुद्धि पत्र में डीईओ ने निलंबित, बर्खास्त, सेवानिवृत, मृत, उर्दू विद्यालयों के शिक्षकों को स्पष्टीकरण से मुक्त कर दिया है. सोमवार सुबह तक अगर शिक्षकों को शुद्धि पत्र मिल जाता तो वे लोग स्पष्टीकरण से बच जाते. बड़ी संख्या में उर्दू विद्यालयों के शिक्षकों ने साप्ताहिक छुट्टी के बावजूद अपना स्पष्टीकरण भेजा है.24 घंटे के अंदर मृत, सेवानिवृत्त, निलंबत, बर्खास्त शिक्षकों के नाम पोर्टल से हटाने का आदेश
मृत और इस्तीफा दे चुके शिक्षकों से स्पष्टीकरण मामले में जिला शिक्षा कार्यालय की खूब फजीहत हो रही है. सोमवार को इसी मामले में डीईओ का एक पत्र सामने आया जिसमें उन्होंने सभी शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर मृत, सेवा निवृत्त, जेल गये शिक्षक, लंबे समय से अनुपस्थित, बर्खास्त शिक्षकों का नाम अंकित है, उक्त शिक्षकों का नाम ई – शिक्षा कोष पर अंकित रहने के कारण ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अनुपस्थित प्रदर्शित हो रहा है. डीईओ ने सभी बीईओ को आदेशित किया है कि 24 घंटे के अंदर ऐसे लोगों के नाम, आईडी संख्या के साथ सूची उपलब्ध कराया जाय, ताकि ऐसे लोगों का नाम पोर्टल से हटाया जा सके. डीईओ ने कहा कि अगर शिक्षकों का नाम छूट जाता है तो सारी जवाबदेही बीईओ की होगी.आकड़ों को लगातार अद्यतन करने की जरूरत : शेखर गुप्ता
प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता ने कहा कि डीईओ द्वारा निर्गत संशोधित पत्र का संगठन स्वागत करती है तथा अपेक्षा करती है कि शिक्षकों के आंकड़ों यथा उनकी सेवानिवृत्ति, अकस्मात निधन आदि जैसे संवेदनशील आंकड़ों को लगातार अद्धतन किया जाएगा. ई – शिक्षाकोष की विभिन्न विसंगतियों यथा उपस्थिति दर्ज कराये जाने के बावजूद अनुपस्थित दिखाया जाना, शिक्षकों की एवं पोषण योजना की तस्वीरें लोड होने में कठिनाइयों आदि जैसी विभिन्न तकनीकी खामियों को यथाशीघ्र समाप्त किया जाना चाहिए.प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीईओ को दिया आवेदन
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राणा कुमार झा ने कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों से अकारण स्पष्टीकरण पूछा गया. उक्त परिस्थिति में बगैर जांच पड़ताल के शिक्षकों को प्रताड़ित करने की मंशा से स्पष्टीकरण की पृच्छा करने वाले संचिका प्रभारी के ऊपर त्वरित कार्रवाई करना नितान्त आवश्यक है. साथ-साथ उन पदाधिकारियों से भी स्पष्टीकरण आवश्यक है जिन्होंने आंख बंद कर उक्त पत्र पर हस्ताक्षर किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
