bhagalpur news. डीएवी पब्लिक स्कूल में दीपावली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी में शुक्रवार को दीपावली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By ATUL KUMAR | October 18, 2025 1:19 AM

डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी में शुक्रवार को दीपावली पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एलकेजी, यूकेजी, प्रथम और द्वितीय वर्ग के बच्चों ने लघुनाटिका, कविता, भाषण और रिकॉर्डिंग पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से इको-फ्रेंडली दीपावली मनाने और आतिशबाजी से होने वाले प्रदूषण से बचाव का संदेश दिया. शिक्षिका रागिनी दूबे ने भगवान श्रीराम के जीवन और आदर्शों की जानकारी दी, जबकि शिक्षक डॉ विमलेश झा ने बच्चों को अनुशासन का महत्व बताया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाओं समृद्धि मंडल और स्वाति भारद्वाज ने किया. यह आयोजन विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इस अवसर पर रुबी चक्रवर्ती, रश्मि, स्वीटी दत्ता, वंदिता वर्मा, आकांक्षा सुमन, सुरभि सुमन, स्वाति कुमारी, मिताली मजूमदार, कुमारी अनुपम, प्रगति मिश्रा, आशीष कुमार दास, अभिनव कुमार, देवाशीष भारती, लवली कुमारी, सुजीत कुमार मंडल, अभिषेक शर्मा और विनीता भारती आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है