bhagalpur news. ट्रक की चपेट में आने से सीएससी संचालक की मौत, सड़क जाम
भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर पुरैनी बाजार के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई
भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर पुरैनी बाजार के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान जमगांव निवासी विजय मंडल के पुत्र विवेकानंद स्वामी (28) के रूप में हुई है. विवेकानंद सीएससी संचालक का काम करता था. जानकारी के अनुसार मृतक अपनी मां से जगदीशपुर ब्लॉक जाने की बात कहकर घर से निकला था. इसी क्रम में पुरैनी बाजार पर ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. इसके बाद घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों को समझाकर जाम को हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं हो रहे थे. करीब दो घंटा जाम रहने के बाद बलुआचक पुरैनी पंचायत के मुखिया मुकेश मंडल एवं जगदीशपुर थानाध्यक्ष के समझाने बुझाने और मुआवजा दिलाने के आश्वासन देने के बाद लोग सड़क को कब्जामुक्त किया. इस दौरान मुखिया ने मौके पर हीं कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपया मृतक के परिजनों को प्रदान किया. इसके बाद परिजनों ने जाम को हटा लिया.
जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. जाम टूटने के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारु किया. थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि धक्का मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक विवेकानंद स्वामी अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी. अभी उसके डेढ़ माह का एक पुत्र है. घटना के बाद से मृतक की पत्नी नेहा कुमारी, मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
