bhagalpur news.अपराधी हथियार और शराब के साथ गिरफ्तार

जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष समकालीन अभियान (एस ड्राइव) के दौरान कई सफलताएं मिली हैं.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 10, 2025 11:56 PM

जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष समकालीन अभियान (एस ड्राइव) के दौरान कई सफलताएं मिली हैं. अकबरनगर पुलिस और एएलटीएफ द्वारा संयुक्त अभियान में अकबरनगर थाना क्षेत्र के हरिओ गांव में पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. पानी टंकी के समीप रहने वाले रवि कुमार के घर पर शराब की खेप की होने की सूचना पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान रवि कुमार को पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके घर की तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और 48 बोतल (180 एमएल) कुल 8.64 लीटर विदेशी शराब की खेप की बरामदगी की गयी. मामले में पुलिस ने अपने बयान पर केस दर्ज कर गुरुवार को गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बात की जानकारी डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्र भूषण ने दी. उन्होंने बताया कि छापेमारी करने गयी टीम में अकबरनगर थानाध्यक्ष एसआइ रोहित रितेश, एसआइ मृत्युंजय सिंह, एसआइ रामाशीष कुमार, एएसआइ मंजीत सिंह, एएलटीएफ के एसआइ शिवरत उरांव आदि शामिल थे.

फरार वारंटी दिलीप गिरफ्तार

हबीबपुर पुलिस ने समकालीन अभियान में सालों से फरार चल रहे गैर जमानती वारंटी दिलीप मंडल को गिरफ्तार कर लिया. एस ड्राइव के दौरान पुलिस वारंटों का निष्पादन करने में जुटी हुई थी. पुलिस को सूचना मिली कि फरार वारंटी शाहजंगी के नवटोलिया स्थित अपने घर आया हुआ है. इस पर पुलिस ने बुधवार देर रात उसके घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को पुलिस ने उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया.

विशेष अभियान में 28 गिरफ्तार, 118 वारंट निष्पादित

रेंज आइजी और सीनियर एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में भागलपुर पुलिस को कई उपलब्धियां मिली हैं. इस दौरान पुलिस ने कुल 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. 6 को विभिन्न कांडों, 2 को चोरी कांड में, 3 को शराब के साथ और 3 को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वहीं 14 आरोपित वारंट के मामलों में गिरफ्तार किये गये. अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 110 वारंट और 8 कुर्की वारंट का निष्पादन किया. अभियान के तहत ही कुल 703 वाहनों की जांच की गयी, जिनमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 92 हजार रुपये फाइन की वसूली की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है