Bhagalpur news पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदल रहा है देश : मोहन यादव

चुनावी सभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना देश एक अलग धारा में जा रहा है.

By JITENDRA TOMAR | October 29, 2025 11:36 PM

जगदीशपुर बिहार विस चुनाव में नाथनगर विधानसभा के एनडीए समर्थित लोजपा (आर) पार्टी के उम्मीदवार मिथुन यादव के पक्ष में बुधवार को लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर के मैदान पर आयोजित चुनावी सभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना देश एक अलग धारा में जा रहा है. इस बदलते दौर में देश नया करवट ले रहा है. यह खुली आंखों से दिखाई दे रहा है. हरेक की जिंदगी को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री समान रूप से काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने देशहित में कई महत्वपूर्ण जनोपयोगी काम किये हैं, उनमें किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को सम्मान दिया. यह सम्मान किसानों की मेहनत का सम्मान हैं. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भी यह कर सकती थी, लेकिन उन्होंने किसानों को उपेक्षित रखा. जिस प्रकार प्रधानमंत्री देश को विकास की बुलंदियों पर ले जा रहे हैं उसी प्रकार 2005 के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने भी करवट लिया है. नाथनगर की यह धरती प्राचीन अंग प्रदेश की पावन भूमि है और मैं यहां की जनता को नमन करता हूं. जिस प्रकार मध्यप्रदेश ने विकास की राह पकड़ी है, उसी तरह नाथनगर को भी अब परिवर्तन का अवसर मिलना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को ऐतिहासिक बताया और कहा कि कांग्रेस के समय में इसके लिए किस तरह से कभी दंगे और कितने नाटक हुए. आज अयोध्या में राम मंदिर बना, जिससे पर्यटन बढ़ा और जनता का कल्याण हुआ. अब सीतामढ़ी में सीता मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है. उन्होंने उज्जैन का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पहले 60 लाख श्रद्धालु आते थे, अब 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री ने यादव मतदाताओं को साधते हुए कहा कि 1963 में चुनचुन प्रसाद यादव नाथनगर के विधायक बने थे. अब एक नया युवा मिथुन यादव आगे बढ़ रहा है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मिथुन यादव को विधायक बना कर क्षेत्र के विकास में योगदान दें. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मिथुन यादव केवल चिराग पासवान के नहीं, बल्कि मोदी, नीतीश, मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सभी के साझा उम्मीदवार हैं. जो पांच पांडव के रूप में हैं और मैं स्वयं उज्जैन की नगरी से इनके लिए आपसे अपील कर रहा हूं. इस बार नाथनगर से एनडीए की जीत निश्चित है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि महागठबंधन जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करता है, जबकि नाथनगर की जनता विकास और सिद्धांत के आधार पर वोट करती है. अगर क्षेत्र में तरक्की चाहते हैं, तो एनडीए के प्रत्याशी मिथुन यादव को जिताइए. तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री घोषित कर मुस्लिम समाज की अनदेखी की है. अब्दुल बारी सिद्दीकी और फातमी जैसे वरिष्ठ नेता हाशिए पर चले गये हैं. चुनावी सभा को लोजपा(आर) के प्रत्याशी मिथुन यादव ने भी संबोधित किया और जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. चुनावी सभा में जदयू जिलाध्यक्ष बिपीन बिहारी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है