श्रावणी मेला से पहले सुल्तानगंज के नाम को लेकर छिड़ी सियासी जंग, भाजपा और जदयू के नेता आए आमने-सामने

श्रावणी मेला 2023 शुरू होने से पहले अब सुल्तानगंज के नाम को लेकर सियासत शुरू हो गयी है. भाजपा ने नीतीश सरकार से मांग की है कि सुल्तानगंज का नाम बदलकर अजगैवीनाथ धाम रखा जाए. वहीं जदयू विधायक ने इसपर आपत्ति जताते हुए भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 4, 2023 3:52 PM

श्रावणी मेला 2023 के शुरू होने से पहले अब सुल्तानगंज के नाम को लेकर सियासी उठापटक शुरू हो गयी है. सावन माह की शुरुआत होते ही कांवरिये भागलपुर के सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर झारखण्ड स्थित देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर कूच करेंगे. उससे पहले अब बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने हो गये हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सुल्तानगंज का नाम सावन से पहले बदलने की मांग रखी तो इसपर सुल्तानगंज के जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कड़ी आपत्ति जाहिर की और उनपर हमला बोला.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने की मांग..

बिहार विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा हाल में ही भागलपुर आए. उन्होंने कहा कि वह सुल्तानगंज के रास्ते से आ रहे थे. सुलतानगंज में लोगों ने हमसे सावन के पहले सुल्तानगंज का नाम अजगैवीनाथ रखने की मांग की. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सुलतानगंज का नाम अजगैवीनाथ रखा जाये. इसके लिए विधानसभा में इस मांग को प्रभावशाली तरीके से रखा जायेगा. सरकार से मांग की जायेगी कि सुलतानगंज स्टेशन का नाम अजगैवीनाथ रखा जाये.

जदयू विधायक ने किया पलटवार

विजय सिन्हा के बयान पर जदयू के सुल्तानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए विजय सिन्हा पर जम कर भड़ास निकाली. जदयू विधायक ने कहा कि विजय सिन्हा की जब विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी चली गयी, तो अब सुल्तानगंज का नाम बदलने का ख्याल आया? विधायक ने कहा कि विजय सिन्हा जब विधानसभा अध्यक्ष थे, तो सुल्तानगंज का नाम अजगैवीनाथ करने का प्रस्ताव तीन बार सदन में रखा था. लेकिन एक बार भी मेरे प्रस्ताव पर उन्होंने विचार नहीं किया. भारत सरकार को प्रस्ताव नहीं भेजा.

Also Read: बिहार: भागलपुर में खुदकुशी करने विक्रमशिला सेतु से गंगा में कूदा अधेड़, नाविक को बुलाकर लोगों ने बचाई जान
जदयू विधायक का आरोप

जदयू विधायक ने बताया कि चुनाव नजदीक देखकर सुल्तानगंज का नाम अजगैवीनाथ करने का मामला उठा कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया है. कुर्सी जाने के बाद उनकी याददाश्त कमजोर हो गयी है. विधायक ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा के लोगों को धर्म की याद आने लगती है.

मेरी मांग को तब क्यों नजरअंदाज किया? जदयू विधायक का सवाल

जदयू विधायक ने कहा कि विजय सिन्हा को सुल्तानगंज की इतनी ही चिंता थी, तो उन्होंने अपने विधानसभा अध्यक्ष कार्यकाल में मेरी मांग को क्यों नजरअंदाज कर दिया. इसका जवाब विजय सिन्हा को लोगों के बीच देना चाहिए. विधायक ने कहा कि सुल्तानगंज के विकास को लेकर हम तत्पर हैं. मुख्यमंत्री हमेशा सुल्तानगंज का ख्याल रखते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी ओछी राजनीतिक बयान देकर विजय सिन्हा लोकप्रियता हासिल नहीं कर सकते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version