bhagalpur news. मूल्यांकन बहिष्कार के बाद टीएमबीयू में टकराव तेज, आज आंदोलन के संकेत
टीएमबीयू में सत्र 2023-27 सेमेस्टर फोर के मूल्यांकन कार्य को लेकर शनिवार से शुरू हुए विवाद अब और गहराता जा रहा है
टीएमबीयू में सत्र 2023-27 सेमेस्टर फोर के मूल्यांकन कार्य को लेकर शनिवार से शुरू हुए विवाद अब और गहराता जा रहा है. शिक्षकों द्वारा मारवाड़ी कॉलेज में मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया है, जो विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनती दिख रही है. मामले के दूसरे दिन भी न तो स्थिति सामान्य हो पाई और न ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल की गयी. शनिवार को प्रभारी कुलपति प्रो बिमलेन्दु शेखर झा के निरीक्षण के दौरान बकाया पारिश्रमिक भुगतान का मुद्दा उठने के बाद उत्पन्न हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. दरअसल, सीनेट सदस्य सह एफिलिएटेड कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा को मूल्यांकन कार्य से डिबार करने के कथित निर्देश के बाद शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा था. इसके विरोध में कई शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य तत्काल बंद कर दिया, जिससे सेमेस्टर फोर का मूल्यांकन प्रभावित हुआ. शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि यह मामला अब केवल एक शिक्षक को हटाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह शिक्षकों के सम्मान और लंबित भुगतान से जुड़ा मुद्दा बन चुका है. संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा ने स्पष्ट किया कि वे विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ संवाद के पक्षधर हैं, लेकिन यदि उनकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. वहीं, डॉ परवेज अख्तर ने कहा कि शिक्षकों की मांग वेतन या पारिश्रमिक भुगतान से जुड़ी है, जिसे अनुचित नहीं ठहराया जा सकता. इस संदर्भ में 200 से अधिक शिक्षक संघ से जुड़े लोग सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में काला रिबन बांधकर विरोध-प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. इसके साथ ही प्रशासन के खिलाफ संगठित आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है. उधर, प्रभारी कुलपति की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. यदि समय रहते संवाद नहीं हुआ, तो इसका सीधा असर मूल्यांकन कार्य और आगामी शैक्षणिक कैलेंडर पर पड़ना तय माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
