Bhagalpur News: समय सारणी के अनुसार करें कक्षा का संचालन : डीईओ

कस्तूरबा दिवस के अवसर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डीईओ राजकुमार शर्मा भी उपस्थित हुए.

By SANJIV KUMAR | April 11, 2025 11:58 PM

प्रतिनिधि, जगदीशपुर

कस्तूरबा दिवस के अवसर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें डीईओ राजकुमार शर्मा भी उपस्थित हुए. डीईओ राजकुमार शर्मा, प्रमुख गुड़िया देवी तथा मुखिया लालमती देवी ने कस्तूरबा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा पौधरोपण भी किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि हमें कुस्तूरबा गांधी के संघर्षों तथा अनेक आदर्श से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. उन्होंने बालिका शिक्षा के बढ़ावा देने हेतु जो कार्य किये उन्हें हमें आत्मसात करने की जरूरत है.कार्यक्रम में संभाग प्रभारी मुकेश कुमार, संचालक आशुतोष चन्द्र मिश्र, वार्डन सपना कुमारी, शिक्षिका फूल कुमारी, शारिका निगार, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के शिक्षक बिन्दु कुमारी, अविनाश सरोज, कस्तूरबा कर्मी राजकिशोर, वृंदा, रिंकू, सुशील, बाबू लाल सहित बच्चे तथा अभिभावक उपस्थित थे. कार्यक्रम के उपरांत डीईओ ने प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर तथा लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर का निरीक्षण किया. उन्होंने समय सारणी, गृहकार्य, साफ-सफाई, पाठ योजना का गहन जांच करते हुए सभी शिक्षक को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये. लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर में सभी शिक्षकों को समय सारणी अनुसार कक्षा कक्ष संचालन करने का निर्देश दिया. विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक व कमरों की अधिकता को देखते हुए अधिक से अधिक कक्षावार ग्रुप बनाकर शिक्षा देने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है