bhagalpur news. क्लास में उपस्थिति बढ़ाने को लेकर हुई प्रतियोगिता

टीएनबी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में छात्र-छात्राओं की क्लास में उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य एमजीसी सेमेस्टर वन और एमजीसी सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों के बीच मंगलवार को रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता कैंपस में आयोजित की गयी

By ATUL KUMAR | August 27, 2025 12:39 AM

टीएनबी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में छात्र-छात्राओं की क्लास में उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य एमजीसी सेमेस्टर वन और एमजीसी सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों के बीच मंगलवार को रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता कैंपस में आयोजित की गयी. इसमें 20-20 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. क्लास में उपस्थिति के आधार पर छात्र-छात्राओं का खेल के लिए चयन किया गया. कालेज के प्रधानाचार्य प्रो दीपो महतो व विभागाध्यक्ष डॉ सुमन कुमार, डॉ राजेश कुमार सुमन द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. मौके पर विभागाध्यक्ष ने कहा कि वर्ग में सर्वाधिक दिन उपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं के बीच इस तरह के आयोजन करने से नियमित क्लास आने वाले छात्र-छात्राएं प्रोत्साहित होते हैं. वहीं, प्रतियोगिता में एमजीसी सेमेस्टर चार के छात्र ने जूनियर सेमेस्टर वन के छात्र को हराकर विजेता बने. जबकि एमजेसी सेमेस्टर वन की छात्राओं ने सीनियर एमजेसी चार की छात्राओं को हरा कर विजेता रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में पीटीआइ डॉ उमेश पासवान व अकरम अली ने निर्णायक एवं रेफरी की भूमिका निभायी. इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार, नवनीत कुमार, अजीत कुमा,र महाराणा प्रताप, सुधीर साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है