bhagalpur news. मुरारका कॉलेज में कॉमर्स के बच्चें को जल्द मिलेगा शिक्षक
मुरारका कॉलेज सुलतानगंज में स्नातक स्तर पर कॉमर्स की पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में की गई पहल अब शिक्षकों के अभाव के कारण ठप पड़ी हुई है
मुरारका कॉलेज सुलतानगंज में स्नातक स्तर पर कॉमर्स की पढ़ाई शुरू कराने की दिशा में की गई पहल अब शिक्षकों के अभाव के कारण ठप पड़ी हुई है. गंभीर समस्या को लेकर शनिवार को सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने टीएमबीयू भागलपुर के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा से मुलाकात कर कॉलेज में कॉमर्स के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया. विधायक ने बताया कि मेरे काफी प्रयासों के बाद मुरारका कॉलेज में कॉमर्स विषय की पढ़ाई को स्वीकृति दिलाई गई थी, लेकिन अब तक शिक्षक उपलब्ध नहीं होने से नामांकित छात्र-छात्राएं पठन-पाठन से वंचित हैं. कुलपति से आग्रह किया कि कॉलेज में अविलंब कम से कम दो कॉमर्स के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारु रूप से शुरू हो सके. इस पर कुलपति ने गंभीरता दिखाते हुए मौके पर ही रजिस्ट्रार को बुलाकर आवश्यक निर्देश दिए.
इधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अब तक कॉमर्स विषय में सात छात्रों का नामांकन हो चुका है. शिक्षकों की नियुक्ति होते ही नियमित कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. जानकारी दी कि उर्दू विषय के शिक्षक के स्थानांतरण के बाद वह पद भी फिलहाल रिक्त है, जिससे उस विषय की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर उठी यह पहल छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
