Bhagalpur News: बाढ़ पीड़ितों की नयी सूची बनाने के लिए सीओ ने भेजा पत्र

बाढ़-2025 से प्रभावित परिवारों को आपदा सहायता से वंचित न रहना पड़े, इसके लिए सीओ रवि कुमार ने सभी पंचायतों व शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजा है.

By SANJIV KUMAR | August 22, 2025 11:28 PM

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

बाढ़-2025 से प्रभावित परिवारों को आपदा सहायता से वंचित न रहना पड़े, इसके लिए सीओ रवि कुमार ने सभी पंचायतों व शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजा है. सीओ ने इस संबंध में सभी पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्यों, नगर परिषद सुलतानगंज के सभापति तथा नगर पंचायत अकबरनगर के अध्यक्ष को पत्र में बताया है कि आपदा संपूर्ति पोर्टल पर जिन लाभुकों का नाम अब तक दर्ज नहीं हो पाया है, उनकी सूची तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराएं. सीओ ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर तैयार की गई सूची को पंचायत अनुश्रवण एवं निगरानी समिति से पारित कराना अनिवार्य होगा. साथ ही समिति के सभी सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा. इस प्रमाण पत्र में यह उल्लेख होना चाहिए कि सूची में शामिल प्रत्येक परिवार के घर में कम से कम 4 से 5 दिन तक बाढ़ का पानी रहा हो. सूची में एक परिवार से केवल एक ही सदस्य का नाम शामिल किया गया हो. स्पष्ट किया गया है कि यदि समय पर सूची उपलब्ध नहीं करायी जाती है या गलत प्रविष्टियां पायी जाती है, तो संबंधित जनप्रतिनिधि व समिति सदस्य इसके लिए जिम्मेदार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है