Bhagalpur News: सीओ पर बाढ़ पीड़ितों की अनदेखी व मनमानी का आरोप

सीओ पर बाढ़ पीड़ितों की अनदेखी व मनमानी का आरोप

By SANJIV KUMAR | August 22, 2025 11:45 PM

प्रतिनिधि, सुलतानगंज.

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य मिथिलेश चंद्रवंशी ने सुलतानगंज सीओ रवि कुमार पर आरोप लगाया है कि बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर वे पिछले चार दिनों से लगातार सीओ से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. कई बार फोन करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं किया गया. व्हाट्सएप संदेश भेजने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. इसकी शिकायत वे जिलाधिकारी को भी व्हाट्सएप के माध्यम से किये हैं. उन्होंने कहा कि मिरहट्टी पंचायत के पतोराड़ीह, आसियाचक, किसनपुर पंचायत के दास टोला, मांझी टोला, तिलकपुर पंचायत और कोलगामा के बाढ़ प्रभावित लोग राहत सहायता की प्रतीक्षा कर रहे हैं. सीओ मनमाने तरीके से पुरानी सूची के आधार पर ही राशि का वितरण कर रहे हैं. मामले को लेकर सीओ से संपर्क नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है