Bhagalpur News: सुलतानगंज में खुलेगा सीएनजी पंप स्टेशन, भागलपुर का मामला अटका
जिले में निजी व सार्वजनिक सीएनजी वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन उस हिसाब से वाहनों के लिए सीएनजी ईंधन आपूर्ति की व्यवस्था कम है.
– जिले में सीएनजी वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही, ईंधन आपूर्ति की व्यवस्था कम
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले में निजी व सार्वजनिक सीएनजी वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन उस हिसाब से वाहनों के लिए सीएनजी ईंधन आपूर्ति की व्यवस्था कम है. सीएनजी की मांग में तेजी को देखते हुए आइओसीएल ने अब सुलतानगंज व देवघर मार्ग में सीएनजी पंप स्टेशन खोलने की तैयारी कर रही है. अगले माह सुलतानगंज में पंप स्टेशन शुरू हो सकता है. आइओसीएल भागलपुर के ज्योग्राफिकल एरिया इंचार्ज विकास कुमार तोला ने बताया कि भागलपुर जिले में तीन सीएनजी पंप संचालित हैं. इनमें अकबरनगर, बिहपुर व भागलपुर बाइपास स्थित आइओसीएल यानी इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर सीएनजी की बिक्री हो रही है. अगले माह सुलतानगंज व मुंगेर के सफियाबाद में पंप स्टेशन शुरू होगा. अगले चरण में जगदीशपुर में भी सीएनजी स्टेशन खोलने की योजना है.तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड में खुलेगा सीएनजी पंप
तिलकामांझी स्थित पथ परिवहन निगम भागलपुर परिसर यानी सरकारी बस स्टैंड में तीन प्वाइंट वाले सीएनजी स्टेशन खोलने की योजना है. इसके लिए निगम से अनुमति मांगी गयी है. मार्च में पीएमवाइजीएस योजना के तहत बनने वाले सीएनजी पंप स्टेशन स्थल का परिवहन निगम मुख्यालय से आये डेलीगेट ने निरीक्षण किया था. लेकिन मामला ठंडे बस्ते में है. जबकि भागलपुर शहरी क्षेत्र के वाहन चालकों को सीएनजी इंधन के लिए बायपास जाना पड़ रहा है.मुंगेर से भागलपुर के बीच पाइपलाइन का काम रुका हुआ
सीएनजी पंप स्टेशन के अलावा भागलपुर शहर के हर घर में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) पहुंचाने की भी योजना है. इसके लिए आईओसीएल ने हाथीदा से मुंगेर तक पाइपलाइन बिछा दी है. वहीं, मुंगेर के तेलिया तालाब से भागलपुर शहर के बीच निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के किनारे भी पाइपलाइन बिछाने की तैयारी है. लेकिन एनएचएआई पाइपलाइन बिछाने के लिए हरी झंडी नहीं दे रहा है. आइओसीएल प्रबंधन बीते तीन वर्षों से एनओसी के प्रयास में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
