भागलपुर को सीएम नीतीश ने दी 208.62 करोड़ की सौगात, 48 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Nitish Kumar Gifts: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भागलपुर पहुंचे जहां सीएम ने 208 करोड़ से अधिक की सौगात दी. 48 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 13, 2025 2:18 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भ्रमण कार्यक्रम को लेकर भागलपुर पहुंचे. सैंडिस कंपाउंड परिसर में 208 करोड़ 62 लाख 25 हजार रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया. इंडोर स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता भी सीएम ने कुछ देर बैठकर देखा.

स्टॉल का भी मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

सीएम नीतीश ने खिरीबांध पंचायत के मुखेरिया गांव के मध्य विद्यालय परिसर में डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में लोगों का अभिवादन किया. यहां विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर स्टॉल लगाये गये थे, जिसका सीएम ने निरीक्षण किया. सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे.

ALSO READ: Video: भागलपुर में सीएम नीतीश के कार्यक्रम में गिरे सांसद अजय मंडल, स्ट्रेचर पर पहुंचाया गया अस्पताल

कुल 48 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास सीएम ने किया

सीएम ने कुल 48 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. ग्रामीण कार्य विभाग के नवगछिया कार्य प्रमंडल की 12, ग्रामीण कार्य विभाग के भागलपुर कार्य प्रमंडल की छह व कहलगांव कार्य प्रमंडल की चार, ग्रामीण विकास विभाग की पांच, कृषि विभाग की तीन और पंचायती राज विभाग की दो योजनाओं का उद्घाटन किया, जो 45 करोड़ दो लाख 79 हजार की हैं.

इन विभागों की योजनाओं का भी हुआ शिलान्यास

अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग व योजना-विकास विभाग की तीन, ग्रामीण विकास विभाग की नौ, लघु जल संसाधन विभाग की तीन और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की एक योजना का शिलान्यास सीएम ने किया, जो 163 करोड़ 59 लाख 46 हजार रुपए की हैं.

बौंसी रेलवे पुल पर ओवरब्रिज का निर्माण होगा

शिलान्यास में एक योजना बौंसी रेलवे पुल पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण भागलपुर शहर से जुड़ी हैं. 12585.86 करोड़ की यह योजना धरातल पर उतरने के बाद भागलपुर शहर को जाम से मुक्त कराने में बड़ी भूमिका निभायेगी.

कार्यक्रम के दौरान बीमार पड़े सांसद, अस्पताल में भर्ती

इंडोर स्टेडियम में जब सीएम पहुंचे, तो इस दौरान भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल अचानक गिर पड़े. उनके पैर में मोच जैसा दर्द शुरू हो गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने तत्काल उठा कर बगल के सोफे पर लिटाया और फिर अस्पताल ले जाये गये.