Bhagalpur news स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा अभियान के तहत घाट की सफाई
कहलगांव नगर पंचायत के चारोधाम गंगा घाट स्थित अष्टावक्र मंदिर के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया.
कहलगांव नगर पंचायत के चारोधाम गंगा घाट स्थित अष्टावक्र मंदिर के समीप स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वयंसेवी संस्था के सुनील कुमार, अशोक श्रीवास्तव, रीना वर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुसज्जन जी ने सक्रिय रूप से भाग लिया. सुनील कुमार ने कहा कि गंगा हमारी आस्था के साथ-साथ हमारी धरोहर व आत्मा है. प्रत्येक रविवार की सुबह स्वच्छ गंगा, निर्मल गंगा अभियान के तहत गंगा घाट की साफ-सफाई की जाती है. यह सामाजिक पहल का उद्देश्य है कि इस कार्यक्रम में आम लोग भी जुड़ें और अपना सहयोग दें तभी एक स्वच्छ समाज का निर्माण संभव होगा.
छोटी वाम काली मां करती हैं हर मुराद पूरी
नवगछिया. प्रखंड के बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड एक स्थित मां छोटी वाम काली मंदिर का इतिहास लगभग 250 वर्ष पुराना है. इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है. यहां के लोगों का कहना है कि मां की चौखट पर मांगी गयी हर मुराद देर-सबेर जरूर पूरी होती है. कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या को यहां मां वाम काली की पूजा वैदिक व तांत्रिक विधि से होती है. मंदिर के प्रधान पुजारी मड़वा के चंद्रशेखर झा के पूर्वज इस मंदिर में पूजा करते आ रहे हैं. पूजा समिति के प्रधानमंत्री अरुण साह कसेरा, जागेश्वर मोदी व अनिल कसेरा बताते हैं कि इस मंदिर के विकास व पूजा में टोला समेत पूरे गांव का सहयोग मिलता है. मंदिर में पहली बलि सार्वजनिक देने की परंपरा है. इस बार काली पूजा 20 अक्तूबर को व प्रतिमा का विसर्जन 21 अक्तूबर को थाना घाट सरोवर में किया जायेगा. काली पूजा समिति के सदस्य ज्ञानदेव कुमार मोदी, कृष्णानंद पोद्दार, पावन पोद्दार, सीनू मंडल, सीटू कसेरा, बबलू कुमार मोदी, मिलन कसेरा, विक्की कसेरा, राजेश कसेरा, अमर कसेरा, सुजीत पोद्दार, बांटी मोदी, अनिल पोद्दार, किशन कसेरा, अनिल पोद्दार, सुनील पोद्दार, छोटू कसेरा, मिथिलेश पोद्दार, प्रमोद मोदी, उत्तम कसेरा, गुलो कसेरा, घमेंद्र मोदी, अंकू कुमार, काली चरण पोद्दार, मुन्ना पोद्दार, प्रिंस वर्मा, धर्मवीर पोद्दार, राजू कसेरा, मनीष मोदी की ओर से भक्तों में शरबत, फल का वितरण किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
