Bhagalpur news दो केंद्रों की सेविका-सहायिका से स्पष्टीकरण

ध्रुबगंज आंगनबाड़ी केंद्र 99 एवं तुलसीपुर आंगनबाड़ी केंद्र 78 पर भारी अनियमितता पायी गयी थी.

By JITENDRA TOMAR | December 5, 2025 1:01 AM

डीएम के निर्देश पर बुधवार को हुई गहन जांच में ध्रुबगंज आंगनबाड़ी केंद्र 99 एवं तुलसीपुर आंगनबाड़ी केंद्र 78 पर भारी अनियमितता पायी गयी थी. बीडीओ सह सीडीपीओ मोना कुमारी सोनी ने दोनों केंद्रों की सेविका-सहायिका को स्पष्टीकरण करते हुए 24 घंटे में जवाब मांगा है. दोनों केंद्रों पर सेविका-सहायिका व बच्चे ड्रेस में नहीं थे. मेनू कार्ड प्रदर्शित नहीं पाया गया. मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं कराया जाता है. सेविका-सहायिका में अनुशासन की भारी कमी है. बीडीओ ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों केंद्र की सेविका-सहायिका के खिलाफ चयनमुक्त की कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने यह बताया कि खाद दुकानदार को स्पष्टीकरण करने के लिए बीएओ, स्कूल से संबंधित मामले में बीईओ, पीडीएस से संबंधित मामले में आपूर्ति पदाधिकारी को स्पष्टीकरण करने के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है. हर हाल में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बीडीओ ने गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण।किया.

दियारा क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच टीम कर रही रिसर्च

पीरपैंती दियारा क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र लगा कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. स्वास्थ्य कैंप का नेतृत्व महावीर कैंसर संस्थान के डॉ अरुण कुमार और उनकी टीम ने किया. गंगा किनारे इलाकों में किस तरीके से लगातार लोग अलग-अलग बीमारियों से प्रभावित हो रहे हैं इस बारे में यह टीम रिसर्च कर रही है. कामत और काली प्रसाद क्षेत्र में लगभग 44 लोगों की जांच की गयी, जिसमें कई लोग शुगर और बीपी जैसी गंभीर समस्या से पीड़ित निकले. डॉ अरुण कुमार ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति अलर्ट रहना चाहिए. छोटी सी परेशानी बड़े बीमारियों का कारण हो सकती है, इसीलिए सभी को सावधान रहना चाहिए और समय-समय पर अपना चेकअप कराते रहना चाहिए.

कुत्ता काटने से तीन जख्मी, सड़क दुघर्टना में घायलों का हुआ उपचार

पीरपैंती लक्ष्मीपुर में कुत्ता काटने से रामनारायण रजक व जगरनाथ पासवान जख्मी हो गये. ब्ल्लीटीकर में सुमन देवी कुत्ता काटने से जख्मी हो गयी है. अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. सड़क दुर्घटना में जनसुराज नेता सुशील ठाकुर घायल हो गये. कार और बाइक में भिडंत के बाद वह घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. एनएच-80 के पास चांदपुर के ठीक सामने एक गड्ढे में बाइक सवार दो व्यक्ति गिर गये. स्थानीय अभिनंदन कुमार ने उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर भेज दिया. स्थानीय अभिनंदन ने बताया कि इस गड्ढे में लगातार लोग गिर रहे हैं. विभाग को इस गड्ढे को तुरंत दुरुस्त करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है