bhagalpur news. बदलने वाली है शहर की सफाई व्यवस्था, एक ही एजेंसी को मिलेगी जिम्मेदारी

बदलने वाली है शहर की सफाई व्यवस्था.

By KALI KINKER MISHRA | December 4, 2025 9:03 PM

-सफाई को लेकर बड़ी संख्या में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर निगम उठा रहा है बड़ा कदम- फिलहाल वार्ड एक से 13 तक की जिम्मेदारी निगम के पास, बाकी बार्डों की सफाई दो एजेंसियों के जिम्मे

नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब पूरे शहर की सफाई की जिम्मेदारी एक ही एजेंसी को सौंपी जायेगी. फिलहाल दो एजेंसियों के माध्यम से कराई जा रही है. सफाई में लगातार खामियों की शिकायत मिलने से निगम को इस तरह का कदम उठाना पड़ा. वर्तमान में एक से 13 तक की सफाई व्यवस्था निगम के पास है. बाकी वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी दो एजेंसियों के जिम्मे है.

पुरानी एजेंसी को हटाकर नई को दिया जायेगा काम

निगम पुरानी सफाई एजेंसी को हटाने की प्रक्रिया में है. नयी एजेंसी बहाल करने के लिए प्रारंभिक कागजी तैयारी शुरू कर दी गयी है. सड़क, गली, सफाईकर्मियों का सर्वे कर सूची बनायी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि पुराने सिस्टम में शिकायतों की संख्या बहुत ज्यादा रही है. कर्मचारियों की उपलब्धता, डोर-टू-डोर कचरा उठाव में लापरवाही, समय पर सफाई नहीं होना और मॉनिटरिंग कमजोर रहना प्रमुख कारण बताये गये हैं. नई एजेंसी से ऐसी सख्त शर्तें लागू की जायेंगी, जिससे लापरवाही की गुंजाइश न रहे.

एक ही एजेंसी से मिलेगी जवाबदेही

नगर निगम का मानना है कि पूरे शहर की सफाई एक ही एजेंसी को देने से जवाबदेही तय करना आसान होगा. अब विभाग को दो एजेंसियों से रिपोर्ट लेने या अलग-अलग टीमों की निगरानी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नयी व्यवस्था के बाद एजेंसी को सफाई, कचरा उठाव, ट्रांसपोर्टेशन और समय से डिस्पोजल सभी काम एक ही सिस्टम के तहत करने होंगे.

कोट

सफाई एजेंसियों को हटना तय है. नयी सफाई एजेंसी की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सड़क और गली का सर्वे किया जा रहा है. जल्द ही निविदा भी जारी होगी. इस बार एक ही एजेंसी को सभी वार्डों के लिए रखी जायेगी.

शशिभूषण सिंह, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारीनगर निगम भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है