Bhagalpur news सिटी एसपी ने समीक्षा कर दिये कई निर्देश

भागलपुर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बुधवार को सुलतानगंज थाना पहुंच कर गंभीर व महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा की.

By JITENDRA TOMAR | November 26, 2025 11:03 PM

भागलपुर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बुधवार को सुलतानगंज थाना पहुंच कर गंभीर व महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा की. उन्होंने विधि-व्यवस्था से जुड़े लंबित फाइलों का निरीक्षण किया और हत्या, लूट, एससी-एसटी, पॉक्सो सहित अन्य गंभीर कांडों में हुई अब तक की प्रगति की जानकारी ली. अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सिटी एसपी ने थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सहित सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्रवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सभी मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. बताया गया कि सुलतानगंज, अकबरनगर, बाथ थाना क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देने वाले और अपराधी घटना में शामिल अपराधियों की कुडंली खंगाली जा रही है. जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर पुलिस का पैनी नजर है.

अवैध बालू ढुलाई पर सख्ती

दियारा क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई की शिकायतों पर सिटी एसपी ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. पिछले कुछ दिनों में कई सफल कार्रवाई की गयी हैं. ललमटिया, जगदीशपुर और सजौर थाना क्षेत्रों में अवैध बालू कटाव व ढुलाई की गतिविधियों पर छापेमारी कर आवश्यक कार्रवाई की गयी है. कई बालू माफियाओं की पहचान कर कानूनी कार्रवाई जारी है. अकबरनगर थाना नया भवन के संबंध में उन्होंने बताया कि इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से पत्र भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शहर में जाम की समस्या पर कार्रवाई

लग्न से बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव को देखते हुए शहर में जाम की स्थिति की सिटी एसपी ने समीक्षा की. उन्होंने कहा कि गांवों से अधिक संख्या में वाहनों के शहर आने से भीड़ बढ़ रही है. इस पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है और विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि जाम की समस्या न्यूनतम रहे. समीक्षा बैठक के दौरान में सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है