bhagalpur news. जोगसर थाने का सिटी एसपी ने किया निरीक्षण

भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने जोगसर थाने का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 24, 2025 11:15 PM

भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने जोगसर थाने का निरीक्षण कर पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं. निरीक्षण के क्रम में उनका मुख्य फोकस अपराध नियंत्रण पर रहा. उन्होंने थाना क्षेत्र में पांच वर्षाें में हुए आपराधिक मामलों की समीक्षा की. सिटी एसपी ने कहा कि थाने में कई चीजें अपडेट थी तो कई फाइलों में कमी पाते हुए अपडेट करने निर्देश दिया. उन्होंने थाने में लंबित गंभीर मामलों का भी रिव्यू किया. मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. सिटी एसपी ने बाइक चोरी की घटनाओं का जिक्र करते हुए, पुलिस को एक्शन मोड में आ कर ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोहों के सदस्यों की पहचान करें. उन पर कड़ी कार्रवाई करें. दूसरी तरफ पूर्व में ऐसे मामलों में संलिप्त अपराधियों की गतिविधि पर ध्यान रखें. श्रावणी मेले को लेकर दिये गये विशेष निर्देश शहर का प्राचीनतम बूढ़ानाथ मंदिर जोगसर थाना क्षेत्र में ही आता है. यहां पर इस बार भी सावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही को लेकर सिटी एसपी ने खास निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि इस बार मुख्य सड़क से मंदिर परिसर की ओर सभी प्रकार के वाहनों को रोक दिया जायेगा. मंदिर प्रशासन को मंदिर का दोनों गेट खुला रखने की सलाह दी गयी है. दूसरी तरफ मुख्य सड़क से बूढ़ानाथ मंदिर जाने वाली गली की दुकानों को आगे बढ़ा दिये जाने के कारण गली संकरी हो गयी है. इससे जाम की समस्या होती है. सावन के समय में श्रद्धालुओं की बड़ी आवाजाही को देखते हुए दुकानों को उनके दायरे में रखने का निर्देश दिया गया है. पुलिस इसकी निगरानी करेगी. सिटी एसपी ने कहा कि कई जगहों पर नाले खुले रहने की बात सामने आयी है, इस पर नगर निगम प्रशासन से बात कर नालों को ढ़कवाने के लिए पहल करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर बूढ़ानाथ में भी अतिरिक्त और पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है