Bhagalpur News: बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

By SANJIV KUMAR | September 5, 2025 1:11 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल में सीनियर बच्चों ने शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य ने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर बच्चों ने भाषण, नाटक एवं हास्य गतिविधियों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. सीनियर बच्चों ने शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया.

प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने शिक्षकों की जीवन शैली तथा उद्देश्य और छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए उन्हें जीवन में उन्नति करने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया. साथ ही समाज एवं देश का एक बेहतरीन प्रतिनिधि बनने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को विलक्षण प्रतिभाओं के धनी बच्चों को आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है