Bhagalpur News: उर्दू मवि दिलगौरी स्कूल में मामूली विवाद में बच्चों की पिटाई
उर्दू मवि दिलगौरी सुलतानगंज में गुरुवार को बच्चों के बीच मामूली विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. दो बच्चों के बीच हुए विवाद में स्कूल में घुसकर बच्चों की जमकर पिटाई में एक बच्चे का सिर जख्मी हो गया
– ग्रामीणों ने शिक्षक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर किया हंगामा
प्रतिनिधि, सुलतानगंज
उर्दू मवि दिलगौरी सुलतानगंज में गुरुवार को बच्चों के बीच मामूली विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. दो बच्चों के बीच हुए विवाद में स्कूल में घुसकर बच्चों की जमकर पिटाई में एक बच्चे का सिर जख्मी हो गया. एक और बच्चा को चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण स्कूल पहुंच कर शिक्षक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा किया. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पिटाई में जख्मी बच्चे मो अलीफशान ने बताया कि स्कूल में परीक्षा चल रही थी. एक बच्चे से मामूली विवाद हुआ इसी को लेकर चार-पांच लोग अचानक स्कूल पहुंच लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे. पिटाई देखकर बच्चे इधर-उधर भागने लगे. डंडे से मुझे सिर पर मार दिया. जिससे सिर फट गया. इस दौरान स्कूल के शिक्षक मूकदर्शक बने रहे.हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के शिक्षक काफी लापरवाह हैं. बच्चों के प्रति गंभीर नहीं है. बच्चों की निगरानी नहीं करते हैं. स्कूल प्रधान मो जावेद आलम साइन ने बताया कि बच्चों के बीच मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. वर्ग आठ में दो बच्चे आपस में भिड़ गये. जिससे दोनों को हल्की चोट आयी. डायल 112 को सूचना देने पर पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत किया. समझौता करा दिया गया है. शुक्रवार को विद्यालय बंद रहने के कारण शनिवार या रविवार को दोनों बच्चे के अभिभावक को बुलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
