Bhagalpur news प्रशासन और मुक्ति निकेतन की तत्परता से टला बाल विवाह

पुरैनी में मंगलवार को एक नाबालिग लड़के का प्रस्तावित बाल विवाह प्रशासन और मुक्ति निकेतन की त्वरित कार्रवाई से टल गया.

By JITENDRA TOMAR | November 26, 2025 1:00 AM

जगदीशपुर पुरैनी में मंगलवार को एक नाबालिग लड़के का प्रस्तावित बाल विवाह प्रशासन और मुक्ति निकेतन की त्वरित कार्रवाई से टल गया. रविवार देर शाम जस्टिस राइट फाॅर चिल्ड्रेन के अंतर्गत काम कर रहे मुक्ति निकेतन को सूचना मिली थी कि पुरैनी में 18 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह कराया जा रहा है. मामला गंभीर देखते हुए कार्य समन्वयक कृष्ण कुमार मंडल ने तत्काल जिला प्रशासन को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और मुक्ति निकेतन की संयुक्त टीम सक्रिय हो गयी. टीम ने मौके पर पहुंच कर विवाह की तैयारी पर रोक लगायी और लड़के को सुरक्षित किया. समय पर की गयी कार्रवाई से बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर फिर एक बार प्रभावी रोक लग सकी. अभियान में मुक्ति निकेतन के कार्यकर्ता, ग्रामीण विकास पदाधिकारी अनिकेत कुमार, प्रधान लिपिक कोशर हाज़ी, सीएसडब्ल्यू बिपिन कुमार, दीपक सिंह और हेमा कुमारी सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम शामिल रही. मौके पर ग्रामीणों को बाल विवाह के नुकसान और कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि बाल विवाह कराने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जांच में पुष्टि हुई कि लड़के की उम्र 18 वर्ष और लड़की की उम्र 17 वर्ष है, जो कानूनी न्यूनतम आयु से कम है. प्रशासन ने लड़के के परिजनों से शपथ पत्र भरवाया कि शादी 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद ही करायी जायेगी. टीम ने बताया कि विवाह के लिए लड़कों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और लड़कियों की 18 वर्ष निर्धारित है, इससे कम उम्र में विवाह कराना पूरी तरह अवैध है.

बीडीओ ने की विकास कार्यों की समीक्षा

जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार ने पांच पंचायतों के मुखियाओं के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. जिन पंचायतों में स्वीकृत राशि समय पर खर्च नहीं हो पा रही है, उन्हें निर्धारित समय में सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में विभिन्न योजनाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. मौके पर अजय राय, मो चांद आलम उर्फ मानू, मो शाहवाज, मो मरगूब, शत्रुघ्न मंडल के साथ पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक और अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है