Bhagalpur News : दो हत्याकांडों का चार्जशीटेड अभियुक्त कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार
पुलिस को मिली सफलता की जानकारी देने के लिए सिटी डीएसपी 2 ने की प्रेस वार्ता
–पुलिस को मिली सफलता की जानकारी देने के लिए सिटी डीएसपी 2 ने की प्रेस वार्ता
संवाददाता, भागलपुर
अपराध नियंत्रण और नशा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को लेकर भागलपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि को लेकर सघन गश्ती की जा रही है. इस दौरान चोरी और झपटमारी के हॉट स्पॉट पर छापेमारी भी की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार देर रात बबरगंज पुलिस की गश्ती पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि सकरुल्लाचक में एक युवक हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा है. गश्ती टीम में शामिल एसआइ विशाल कुमार और एएसआइ देव कुमार सिंह दलबल के साथ सकरुल्लाचक पहुंचे. कुएं के पास पुलिस को देख संदिग्ध गतिविधि कर रहे एक युवक को रुकने के लिए आवाज लगायी. पर पुलिस को देख वह भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. उसकी तलाशी ली गयी.युवक के पास से एक देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस की बरामदगी की गयी है. युवक ने बताया कि वह सकरुल्लाचक के ही रहनेवाले लक्ष्मण साह का बेटा शुभम सोनार उर्फ छेदी है. पुलिस ने जब उसका सत्यापन किया तो पाया कि पूर्व में थाना क्षेत्र में हुए अमरेंद्र सिंह हत्याकांड सहित एक अन्य हत्याकांड के मामले में वह चार्जशीटेड अभियुक्त है. वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धाराओं में उसके विरुद्ध अपने बयान पर केस दर्ज किया है. इस बात की जानकारी सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार ने बुधवार शाम बबरगंज थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में बबरगंज थाना के सिपाही मितेश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार यादव और राधिका कुमारी भी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
