bhagalpur news. बदलो बिहार, नयी सरकार कार्यक्रम का आगाज भागलपुर से

सामाजिक न्याय की दिशा में बदलाव की पहल के तहत रविवार को स्थानीय होटल में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राम शरण ने की.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 13, 2025 9:15 PM

सामाजिक न्याय की दिशा में बदलाव की पहल के तहत रविवार को स्थानीय होटल में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राम शरण ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 18 जुलाई को बदलो बिहार, नयी सरकार कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर में किया जायेगा, जिसमें महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी भाग लेंगे. उनके नेतृत्व में समाजवादी चेतना यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा के दौरान भागलपुर के ऐतिहासिक स्थलों पर माल्यार्पण कर जननायकों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. रूट में जीरोमाइल, तिलकामांझी, कचहरी चौक, सदर अस्पताल, घंटाघर, शहीद चौक, लाजपत पार्क, स्टेशन चौक और टीएमबीयू परिसर शामिल हैं. इसके उपरांत वृंदावन विवाह भवन में एक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी, जिसका विषय होगा बदलो बिहार, नयी सरकार. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, बुद्धिजीवी और महिलाएं भाग लेगी. इस दौरान बिहार की वर्तमान स्थिति और वैकल्पिक जनपक्षधर राजनीति की दिशा पर मंथन होगा. कार्यक्रम संयोजक उदय, प्रो योगेंद्र, चंद्रशेखर यादव, डॉ अलका सिंह, राहुल राजीव समेत कई कार्यकर्ताओं ने तैयारी में भाग लिया. 19 जुलाई को बिहपुर के बहुजन चेतना भवन में अगला पड़ाव होगा, जहां एक जनसभा के माध्यम से हाशिये पर खड़े वर्गों की आवाज बुलंद की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है