Bhagalpur News: चैती छठ : खरना संपन्न, सूर्य को पहला अर्घ आज

चैती छठ को लेकर बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर व्रतियों ने खरना की पूजा की. दिनभर व्रतियों ने निर्जला उपवास रखा, तो संध्या में पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया.

By SANJIV KUMAR | April 2, 2025 10:44 PM

– कल उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न होगा चैती छठ

वरीय संवाददाता, भागलपुर

चैती छठ को लेकर बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर व्रतियों ने खरना की पूजा की. दिनभर व्रतियों ने निर्जला उपवास रखा, तो संध्या में पूजन के बाद प्रसाद ग्रहण किया. गुरुवार को सूर्य को पहला अर्घ दिया जायेगा. शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चैती छठ का समापन हो जायेगा. बुधवार को छठ में खरना को लेकर व्रतियों ने दिनभर बिना जल के उपवास किया और शाम को स्नान कर नये वस्त्र धारण किये. इसके बाद कुछ व्रतियों ने प्रसाद के लिए रोटी और खीर बनाया तो कुछ व्रतियों ने रोटी और रसिया बनाया तो ने रोटी की जगह पूड़ी भी बनायी. सूर्यास्त के बाद खरना की पूजा की.

शिव शक्ति मंदिर के समीप मेट्रो प्लाजा परिसर में सचिन राज के संचालन में कंचन शर्मा, सतीश कुमार, रंभा देवी, अंजू सिन्हा, शीला देवी ने निर्जला व्रत रखा. व्रती ने पूजा के बाद पहला प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया. हसनगंज में विक्रम कुमार, श्वेता भारती आदि ने पूजन किया. श्वेता भारती ने बताया कि कार्तिक माह में जैसे होता है, उसी प्रकार चैत में भी छठ होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है