Bhagalpur News: चैती छठ : चिह्नित किये जायेंगे खतरनाक घाट, तैयारी शुरू

डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी के निर्देश के आलोक में नगर निगम प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य शाखा को चैती छठ की तैयारी शुरू करने को कहा गया

By SANJIV KUMAR | March 26, 2025 11:28 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी के निर्देश के आलोक में नगर निगम प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य शाखा को चैती छठ की तैयारी शुरू करने को कहा गया. चंपापुल घाट, बूढ़ानाथ घाट, मुशहरी घाट, बरारी लंच घाट, गंगा ब्रिज घाट, आमदपुर घाट, एसएम कॉलेज घाट एवं सीढ़ी घाट को पिछले साल खतरनाक घाट चिह्नित करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गयी थी. ऐसे में इस बार एक से चार अप्रैल तक चैती छठ के मद्देनजर तैयारी शुरू हो. नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने उपनगर आयुक्त राजेश पासवान, सहायक ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन पदाधिकारी शशि भूषण सिंह को इस वर्ष भी इन सभी एवं अन्य घाटों के भौतिक निरीक्षण का निर्देश दिया. घाटों की स्थिति के अनुसार खतरनाक घाट चिह्नित करते हुए प्रभारी योजना शाखा, कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता के माध्यम से उनकी बैरिकेडिंग कराते हुए लाल कपड़ा (खतरे का निशान) इस प्रकार लगायें, ताकि श्रद्धालु डुबकी न लगा सके.खतरनाक घाटों पर एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया है. प्रभारी स्वास्थ्य शाखा, संबंधित जोनल प्रभारी एवं प्रबंधक आउटसोर्सिंग एजेंसी (द्वै) को निर्देश दिया गया है कि चैती छठ घाटों के पहुंच पथ एवं घाटों की समुचित साफ-सफाई, चूना-ब्लीचिंग निर्धारित तिथि के पूर्व कराना सुनिश्चित करें. प्रभारी रोशनी शाखा को निदेश दिया गया कि छठ घाटों के पहुंच पथ एवं घाटों में खराब एलईडी लाइट को दुरुस्त कराना सुनिश्चित करेंगे. संपूर्ण कार्य के पर्यवेक्षण के लिए उप नगर आयुक्त, नगर निगम, भागलपुर को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. निदेश दिया गया है कि गत छठ पर्व में जिला द्वारा निर्धारित खतरनाक घाटों में आवश्यक सामग्रियां प्रभारी योजना शाखा से समन्वय स्थापित करते हुए लगवाना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है