bhagalpur news. बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगी लेखक की सुविधा
राज्य में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में दिव्यांग परीक्षार्थियों को राहत दी गयी है
By ATUL KUMAR |
January 8, 2026 1:33 AM
...
राज्य में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में दिव्यांग परीक्षार्थियों को राहत दी गयी है. परीक्षा के दौरान उन्हें लेखक (राइटर) की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. इसके साथ ही नियमानुसार अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा, ताकि परीक्षार्थी बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें. बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार लेखक की सुविधा लेने के इच्छुक दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक सप्ताह पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) को आवेदन देना अनिवार्य होगा. निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन स्वीकृत होने के बाद ही लेखक की व्यवस्था की जाएगी. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि दिव्यांग परीक्षार्थियों को नियमों के अनुरूप अतिरिक्त समय भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे प्रश्नपत्र को ठीक से समझकर उत्तर लिख सकें. वहीं एडमिट कार्ड को लेकर सख्त रुख अपनाया है. एक बार प्रवेश पत्र जारी हो जाने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जाएगा. यदि किसी विद्यालय द्वारा एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ की जाती है या गलत विवरण के आधार पर किसी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है, तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य और परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है