Bhagalpur News: चेंबर कार्य समिति चुनाव को लेकर दो गुटों के प्रत्याशी गुपचुप कर रहे प्रचार

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर की कार्यसमिति चुनाव को लेकर 24 मार्च को मतदान होगा. इस बार पिछले चार सत्र के बाद नयी परंपरा शुरू हुई कि बिना किसी उपलब्धि व घोषणापत्र के दो गुटों में प्रत्याशी प्रचार अभियान चला रहे हैं.

By SANJIV KUMAR | March 22, 2025 11:16 PM

– दोनों गुटों का नेतृत्व कर रहे वर्तमान उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया व पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला बयानबाजी करने से कर रहे परहेज और बिना किसी भेदभाव के कर रहे जनसंपर्क= कल होगा कार्य समिति का चुनाव

वरीय संवाददाता, भागलपुर

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर की कार्यसमिति चुनाव को लेकर 24 मार्च को मतदान होगा. इस बार पिछले चार सत्र के बाद नयी परंपरा शुरू हुई कि बिना किसी उपलब्धि व घोषणापत्र के दो गुटों में प्रत्याशी प्रचार अभियान चला रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों गुटों के प्रत्याशी किसी तरह का आरोप-प्रत्यारोप करने से बच रहे हैं. ऐसे में गुपचुप तरीके से टोली बनाकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, ताकि उनके पक्ष में वोट मिल सके. इस बार चेंबर के वर्तमान उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया के नेतृत्व में एक गुट व दूसरा गुट पूर्व अध्यक्ष अशोक भिवानीवाला के नेतृत्व में प्रत्याशी मैदान में है. दोनों की ओर से प्रकाशित पर्चा सामान्य है. इसमें न कोई उपलब्धि है और न ही घोषणापत्र. केवल शरद सलारपुरिया गुट के पर्चा में व्यवसायियों के हित में काम करने और चेंबर के उद्देश्य व नैतिकता की बात कही गयी है.चेंबर अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने कहा कि चेंबर की शुरू से परंपरा रही है कि दो टीम में 24-24 प्रत्याशी खड़े होते हैं. इसमें इलेक्शन का रिजल्ट जिस पक्ष में अधिक सीट मिलती है, उनको आने वाले तीन साल के लिए पदाधिकारी चुना जाता है. स्वयं अपनी टीम को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंपते हैं. इस बार भी आपसी कंटेस्ट अच्छा लग रहा है. इसकी स्थिति रिजल्ट आने के बाद ही मालूम हो सकेगा. इस बार किसी टीम की ओर से स्पष्ट घोषणा पत्र जारी नहीं की गयी. हां, सुबह आठ से रात्रि 12 बजे तक व्यापारी वर्ग व सदस्यों के घर-घर दस्तक जरूर दे रहे हैं.

इबिया ने की अपने सदस्यों को मतदान की अपील

इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यसमिति चुनाव में एसोसिएशन के छह सदस्यों अनिल खेतान, अमर्त्य बंधुल, उज्जैन कुमार जैन ‘मालू’, प्रदीप कुमार झुनझुनवाला, रोहन साह व सुशील कुमार कोटरीवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. इसके विपरीत छह सदस्य अलग-अलग गुट में शामिल हैं. इधर, भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष लालू शर्मा ने अशोक भिवानीवाला गुट को मतदान की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है