bhagalpur news. टीएनबी कॉलेज में फिर मोबाइल से नकल करते अभ्यर्थी पकड़ाया

टीएनबी काॅलेज में स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को दूसरी पाली में मोबाइल से नकल करते दो विद्यार्थियों को पकड़ा गया.

By ATUL KUMAR | September 17, 2025 1:05 AM

टीएनबी काॅलेज में स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को दूसरी पाली में मोबाइल से नकल करते दो विद्यार्थियों को पकड़ा गया. इसके बाद दोनों को निष्कासित किया गया है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि दोनों विद्यार्थी मारवाड़ी कॉलेज के हैं. एक विद्यार्थी मोबाइल व दूसरा चिट से नकल कर रहा था. बता दें कि एक दिन पहले भी मोबाइल से चोरी करते हुए दो विद्यार्थी को पकड़ा गया था. उधर, मामला प्रकाश में आने के बाद भी कॉलेज प्रशासन की तरफ से माेबाइल से नकल करने के मामले में कानूनी प्रक्रिया नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है