Bhagalpur News: सुलतानगंज में बुलडोजर से चला अतिक्रमण हटाने का अभियान

ब्लॉक से स्टेशन रोड तक किया गया अतिक्रमण मुक्त

By SANJIV KUMAR | April 12, 2025 12:21 AM

– ब्लॉक से स्टेशन रोड तक किया गया अतिक्रमण मुक्त

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

शहर में ब्लॉक से स्टेशन रोड तक शुक्रवार को सड़क पर अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया. नप द्वारा अतिक्रमण हटाने के अभियान में सरकारी जमीन पर लगी दुकान व अन्य अतिक्रमित सामान को हटाया गया. नप के स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत ने बताया कि जेसीबी से नाले पर निकले अस्थायी शेड, पक्की चबुतरा, अस्थायी सब्जी दुकान आदि को हटा कर अतिक्रमण मुक्त किया गया.

नप द्वारा दुकान में इस्तेमाल किये जा रहे प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़ा गया. कुछ दुकानदार से जुर्माना वसूला गया. मौके पर नप के नगर प्रबंधक रविश वर्मा, स्वच्छता पदाधिकारी अमित कुमार भगत,टैक्स दरोगा गोपाल झा, टाउन प्लानर शिल्पी कुमारी सहित सभी तहसीलदार व जिला से आये पुलिस बल,स्थानीय पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है