Bhagalpur news रंगदारी के विरोध में व्यवसायियों ने बाजार बंद कर थाना को घेरा

कुख्यात छोटुआ यादव के नाम पर रंगदारी मांगने के विरोध में व्यवसायियों ने बाजार बंद कर ढोलबज्जा थाना का घेराव किया.

By JITENDRA TOMAR | January 16, 2026 12:44 AM

नवगछिया ढोलबज्जा बाजार में कुख्यात छोटुआ यादव के नाम पर रंगदारी मांगने के विरोध में व्यवसायियों ने बाजार बंद कर ढोलबज्जा थाना का घेराव किया. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. छोटुवा यादव का गैंग बाजार के कई व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी की मांग की और डराने के लिए खुद छोटुवा यादव से बात भी करायी. ढोलबज्जा बाजार के करीब आठ व्यवसायियों से पांच-पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. उपेंद्र जायसवाल, अर्जुन स्वर्णकार, संजय स्वर्णकार, अशफाक आलम और शैलेंद्र मेडिकल के संचालक का नाम इसमें शामिल हैं. सबसे अधिक शैलेंद्र मेडिकल के मालिक से पांच लाख रुपये की मांग की गयी है. व्यवसायी अशफाक आलम ने बताया कि वह दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक सवार दो युवक आये और उन्हें फोन थमा कर बात करने को कहा. फोन पर अपराधी ने खुद को छोटुवा यादव का आदमी बता कहा कि जल्द से जल्द पांच लाख रुपये दे दो, नहीं तो बाप-बेटे दोनों को उठा लिया जायेगा. 15 जनवरी तक का समय दे गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी. व्यवसायियों और ग्रामीणों का आरोप है कि इस पूरे मामले की मौखिक सूचना 10 जनवरी को ढोलबज्जा थाना पुलिस को दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. ढोलबज्जा बाजार थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. पुलिस की इस लापरवाही से नाराज दुकानदारों ने सामूहिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद कर थाना पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. आक्रोशित दुकानदारों और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन करते हुए सभी लोग थाना पहुंचे और सड़क पर दरी बिछा कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक नवगछिया एसपी स्वयं मौके पर नहीं पहुंचेंगी और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा नहीं देंगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने दावा किया कि एक व्यवसायी ने डर से करीब एक लाख रुपये अपराधियों को दे दिये हैं, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने पैसा दिया है, उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर पूरे गिरोह का खुलासा हो सकता है. कुख्यात अपराधी छोटुवा यादव पर रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या और जमीन विवाद से जुड़े लगभग दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल वह जेल में बंद है, लेकिन उसका गिरोह अभी भी सक्रिय है. मामले को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि ढोलबज्जा थाना प्रभारी से सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. सूचना पर पुलिस अधीक्षक, नवगछिया ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. आमजन एवं व्यवसायियों से जन-संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ढोलबज्जा बाजार में पुलिस पिकेट बनाया गया है. गश्ती दल को भ्रमणशील रहने का आदेशित किया गया है. उक्त कांड के उद्भेदन के लिए तत्काल एसपी नवगछिया ने एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया है. गठित टीम द्वारा अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा है. जेल से ही आपराधिक घटनाओं का संचालन करता है कुख्यात छोटुआ नवगछिया. कुख्यात छोटुआ यादव जेल से ही आपराधिक घटनाओं का संचालन करता है. गोपालपुर थाना लत्तरा का छोटुआ यादव गांव के ही राजधर यादव हत्या मामले में पिता रामरत्ती यादव के साथ सजा काट रहा है. छोटुआ के जेल से अपराध पर नियंत्रण को लेकर नवगछिया उपकारा के बजाय मोतीहारी जेल में रखा गया है. छोटुआ वहां से भी आपराधिक गिरोह का संचालन कर रहा है. जमीन पर कब्जे को लेकर जेल से ही छोटुआ यादव इस्माइलपुर प्रखंड प्रमुख के पुत्र प्रोपटी डीलर मिथुन यादव की गोलीमार कर हत्या करवायी थी. छोटुआ यादव ने इसके लिए शूटर का इश्तेमाल करता था. यह बात नवगछिया के तत्कालीन एसपी पूरण झा ने अपराधियों की गिरफ्तारी पर प्रेस वार्ता में बतायी थी. कई आपराधिक घटनाओं को छोटुआ ने जेल से ही अंजाम दिया है. सोनू राय हत्याकांड में भी था मुख्य शूटर छोटुआ नवगछिया के जिप सदस्य गौरव राय के बड़े भाई सोनू राय की हत्या में मुख्य शूटर था. सोनू राय की 17 अक्तूबर 2019 को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. नवगछिया एसपी निधि रानी ने छोटुआ की गिरफ्तारी के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था. मुख्यालय ने 50 हजार का इनाम रखा था. कई बार एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन वह हाथ से निकल गया. विनोद यादव हत्याकांड में था फरार 16 मार्च 2017 को छोटुआ को तत्कालीन भागलपुर एसएसपी मनोज कुमार ने नवगछिया एसपी के प्रभार में रहते एसटीएफ के सहयोग से नाथनगर इलाके से भारी संख्या में हथियार के साथ दबोचा था. उस वक्त वह नवगछिया के बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड में फरार चल रहा था. विनोद यादव की हत्या 20 अगस्त 2016 को अपराधियों में गोली मार कर कर दी थी. इस मामले में छोटुआ मुख्य भूमिका में था. इस हत्या के बाद ही वह काफी चर्चा में आ गया था. मुख्यालय ने उस वक्त भी उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम रखा था. घटना की जानकारी पाकर गोपालपुर विधायक शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, नवगछिया थानाध्यक्ष, गाेपालपुर थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों को समझा बुझाकर धरना को समाप्त करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है