Bhagalpur News: ऑटो स्टैंड में लग रही हैं बाहर की बसें, ऑटो एक भी नहीं

पथ परिवहन निगम परिसर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाये गये ऑटो-स्टैंड में ऑटो तो नहीं लेकिन बस जरूर खड़ी रहती है

By SANJIV KUMAR | March 26, 2025 1:52 AM

भागलपुर :

पथ परिवहन निगम परिसर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाये गये ऑटो-स्टैंड में ऑटो तो नहीं लेकिन बस जरूर खड़ी रहती है. यहां खड़ी रहने वाली बसें न तो निगम की है और न ही पीपीपी मोड में चलने वाली. यह बस प्राइवेट है और स्टैंड में रात को लगती है और सुबह यात्री लेकर निकल जाता है. यह बेगूसराय रूट की ओर चलती है. चर्चा यह है कि इस स्टैंड में बस खड़ी करने के लिए पैसे भी लिये जा रहे हैं. मंगलवार की सुबह भी ऑटो स्टैंड परिसर में बस खड़ी थी. बस किसके परमिशन से लगाया जाता है यह जानकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड को नहीं है. यह एक दिन का नहीं कई दिनों से हो रहा है. इस स्टैंड का एक साल पहले किसी एजेंसी को मिला है, लेकिन इस जगह पर ऑटो लगता ही नहीं. जिसने ठेका लिया है उसने कोशिश भी की कि ऑटो व ई-रिक्शा यहां लगे. स्मार्ट सिटी के पीआरओ ने बताया कि ऑटो स्टैंड में बस लगता है यह मालूम नहीं है. जिसे स्टैंड का ठेका दिया गया था उनका समय पूरा हो गया है. ठेका की अवधि आगे बढ़ाने के लिए पत्र भी मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है