Bhagalpur News: किसानों का साथी बना बीएयू सबौर का यूट्यूब चैनल
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर का यूट्यूब चैनल किसानों के हित में आयोजित प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ कर किसानों के लिए कार्यक्रम सवाल-जवाब 11:30 बजे से आयोजित होता है.
प्रतिनिधि, सबौर
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर का यूट्यूब चैनल किसानों के हित में आयोजित प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ कर किसानों के लिए कार्यक्रम सवाल-जवाब 11:30 बजे से आयोजित होता है. कार्यक्रम के माध्यम से किसान सीधे अपने सवाल पूछते हैं. जिनका जवाब बीएयू सबौर के विशेषज्ञ और वैज्ञानिक स्टूडियो से देते हैं. इस कार्यक्रम के द्वारा किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं का तुरंत समाधान कारगर साबित हो रहा है और पूरे बिहार राज्य के किसानों को इसका व्यापक लाभ मिल रहा है. बीते वर्ष अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक 22 विषयों पर आधारित सवाल जवाब का आयोजन किया गया. जिससे कुल 15720 किसानों को लाभ मिला.कार्यक्रम के द्वारा प्रमुख क्षेत्र में सब्जियों की खेती, गेहूं की उन्नत खेती, फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन और फसल अवशेष प्रबंधन विषयों पर आधारित चर्चाएं की गयी. बीएयू सबौर द्वारा संचालित यूट्यूब चैनल आज किसानों, विद्यार्थियों और कृषि विज्ञान में रुचि रखने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण डिजिटल मंच बन चुका है. इस चैनल पर अब तक पांच करोड़ से अधिक दृश्य प्राप्त हो चुके हैं. बीएयू कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि हमारे यूट्यूब चैनल की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि सही तकनीक और ज्ञान को डिजिटल माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जाए तो यह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
