Bhagalpur news हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा ब्रजलेश्वरनाथ धाम

सावन के पहले दिन बिहपुर प्रखंड के मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम बोलबम व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा.

By JITENDRA TOMAR | July 12, 2025 12:50 AM

सावन के पहले दिन बिहपुर प्रखंड के मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम बोलबम व हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रहा. शुक्रवार को एसडीपीओ ओमप्रकाश कुमार ने मंदिर परिसर में कमेटी व ग्रामीणों के बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. बैठक में सीओ लवकुश कुमार, बिहपुर व झंडापुर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा व विश्वबंधु कुमार समेत मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष विमल शर्मा, अजीत चौधरी मौजूद थे. बताया गया कि पूरा मंदिर परिसर व गर्भगृह सीसीटीवी से लैस रहेगा. महिला व पुरुष पुलिस बलों के साथ कमेटी के स्वयंसेवक श्रद्धालुओं की सेवा व सुरक्षा में रहेंगे. गर्भगृह में महिला व पुरुषों को अलग-अलग प्रवेश द्वार से बारी-बारी से प्रवेश कराया जायेगा. गर्भगृह व मंदिर क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था पूरी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग व स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य कई जरूरी बिंदुओं पर चर्चा हुई. तैयारी को लेकर अधिकारियों ने कमेटी, बिहपुर व झंडापुर थानाध्यक्ष को जरूरी निर्देश दिये. बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. यहां सावन बहार महोत्सव का उद्घाटन 13 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर प्रांगण में होगा. व्यवस्था संयोजन में जुटे गोपाल चौधरी, डब्लू राय, विलाश कुंवर, विजय राय, चंदन चौधरी, रामदेव, गंगा व वीरकुंवर सिंह ने बताया कि यहां आम शिवभक्तों के अलावा सावन की सोमवारी पर 80 हजार से एक लाख शिवभक्त जलार्पण करने पहुंचते हैं.

बाबा बटेश्वर नाथ में एक महीना तक अखंड हरिनाम संकीर्तन व प्रतिदिन गंगा आरती की शुरुआत

कहलगांव अनुमंडल के सुप्रसिद्ध व प्राचीनतम महर्षि वशिष्ठ पूजित बाबा बटेश्वर नाथ महादेव मंदिर उत्तरवाहिनी गंगा तट पर विराजमान है. यहां श्रावण कृष्णपक्ष प्रतिपदा को केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के सौजन्य से कई धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया. स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष विष्णु खेतान व उनकी धर्मपत्नी ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि अनवरत 30 दिनों तक अखंड हरिनाम संकीर्तन व प्रतिदिन गंगा महाआरती, रामायण पाठ,जप आदि का शुभारंभ पंडित शकर कुमार झा के नेतृत्व में किया गया. दो दशकों से लगातार इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्था की ओर से बिना किसी सरकारी एवं गैरसरकारी सहयोग के सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इस वर्ष क्रूज सेवा से श्रद्धालु बाबा बटेश्वरनाथ धाम आ सकते है,जो पूर्णतः निशुल्क है. मंदिर परिसर में कहलगांव भूमि सुधार उप समाहर्ता सरफराज नवाज की ओर से 30 किलोग्राम का घंटा और दो पंखा धर्मार्थ लगवाया गया. मौके पर डीसीएलआर ने कहा कि बाबा बटेश्वर नाथ धाम में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसे मैं अपने स्तर से पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है