bhagalpur news. मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने दिया आवेदन
थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई मारपीट मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है
थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई मारपीट मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सबौर थाना क्षेत्र के लैलख गांव निवासी सिकंदर दास की पत्नी अलका देवी ने एससी एसटी थाना भागलपुर में आवेदन देकर गांव के ही आठ लोगों को आरोपित बनाया है. आवेदन में बताया कि मंगलवार की रात 10:00 बजे गांव के ही सुधांशु कुमार, इंदु देवी, शनिज कुमार उर्फ गोल्डन मंडल समेत कुल आठ लोग मेरे घर पर आकर गाली गलौज व मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष के शनिज कुमार उर्फ गोल्डन मंडल ने भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी भागलपुर को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. कहा कि मैं नाथनगर विधानसभा क्षेत्र का निर्दलीय प्रत्याशी के साथ-साथ ग्राम लैलख का निवासी हूं. मेरे ही चुनाव कार्यालय पर पहुंचकर उन सभी लोगों ने मंगलवार के दिन तोड़फोड़ की थी. सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. दोनों पक्षों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
