bhagalpur news.नीलकंठ नगर के पास पटरी किनारे मिला अज्ञात युवक का शव

इशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर के समीप मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव पटरी किनारे मिला.

By NISHI RANJAN THAKUR | June 11, 2025 10:53 PM

इशाकचक थाना क्षेत्र के नीलकंठ नगर के समीप मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव पटरी किनारे मिला. शव देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास है. उसका एक पैर कटा हुआ है. शव के पास कोई भी पहचान से जुड़ा दस्तावेज बरामद नहीं हुआ. इशाकचक थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. घटनास्थल के निरीक्षण और स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से गिरने का प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस अन्य कोणों से भी मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद पहचान के लिए मायागंज अस्पताल के शवगृह में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है. पुलिस ने आसपास के थानों को लापता व्यक्तियों की सूचना साझा करने का निर्देश दिया है. साथ ही रेलवे ट्रैक पर नियमित पेट्रोलिंग और चौकसी बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है