TMBU. टीएनबी को हराकर बीएन कॉलेज बना चैंपियन

टीएनबी को हराकर बीएन कॉलेज चैंपियन.

By KALI KINKER MISHRA | November 24, 2025 6:58 PM

– बीएन कॉलेज के मेजबानी में चल रहे अंतर महाविद्यालय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न बीएन कॉलेज के मेजबानी में चल रहे अंतर महाविद्यालय पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन खिताबी जंग के लिए टीएनबी कॉलेज व बीएन कॉलेज की टीम आमने सामने थी. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला रहा. आखिरकार बीएन कॉलेज की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीएनबी कॉलेज टीम को 26-24 व 25-16 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में सात कॉलेज की टीमों ने भाग लिया था. उधर, विवि के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों में खेल संस्कृति का सशक्त विकास विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है. खेलों से अनुशासन, सौहार्द, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. प्रभारी कुलपति ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय में खेल के आधारभूत संरचना तथा प्रशिक्षण सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जायेगा. ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उत्कृष्ट अवसर प्राप्त हो सके. उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है और विश्वविद्यालय स्तर पर ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहन मिलता रहेगा. ताकि विभिन्न खेलों के लिए विश्वविद्यालय की सशक्त टीम तैयार की जा सके. आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ अनिरूद्व कुमार ने किया. प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक डाॅ राजीव कुमार सिंह व चयनकर्ता डाॅ रूचि श्री, नीलकमल राय, अजय राय थे. विश्वविद्यालय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे. मौके पर मधेपुरा विवि के रजिस्ट्रार प्रो अशोक कुमार ठाकुर, प्राचार्य डॉ दीपो महतो, सीनेट सदस्य मुजफ्फर अहमद सहित कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है