bhagalpur news. नीति आयोग की टीम ने दो घंटे तक की प्रखंड कार्यालय की जांच

प्रखंड के आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित होने पर शुक्रवार को केंद्रीय नीति आयोग के सदस्य सीपीओ प्रवीन रंजन ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जांच की

By ATUL KUMAR | January 17, 2026 12:49 AM

प्रखंड के आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित होने पर शुक्रवार को केंद्रीय नीति आयोग के सदस्य सीपीओ प्रवीन रंजन ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जांच की. इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार, एनएफपी डायरेक्टर अमर मिश्रा, डीपीओ आइसीडीएस अनुपमा कुमारी मौजूद थे. जांच के पूर्व शिल्क प्रशिक्षण भवन के प्रांगण में सन्हौला बीडीओ कन्हैया कुमार, सीओ रजनीश चंद्र राय, कृषि पदाधिकारी अनामिका कुमारी, आकांक्षी प्रखंड फैलो अमित उरांव सहित प्रखंड के सभी विभागों के पदाधिकारी कार्यक्रम का उद्घाटन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. तब क्षेत्र में जांच करने निकले. जीविका दीदियों के स्टॉल का किया अवलोकन टीम जीविका दीदी सहायता केंद्र पहुंची, जहां दीदियों ने अपनी आय को कैसे बढ़ा रही है, कौन-कौन से रोजगार कर रही और बैंक से कितना लोन लिए है आदि के बारे में जानकारी ली. साथ ही विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया. नीति आयोग के सदस्य ने इन सब जगहों की जांच जांच टीम सन्हौला स्वास्थ्य केंद्र, पोठिया सार्वजनिक पुस्तकालय, स्वास्थ्य केंद्र पोठिया, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय पोठिया, महियामा में डब्ल्यूपीओ एवं नलजल योजना का जांच की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीज एवं नल जल के लाभार्थियों से गहन पूछताछ की. टीम ने प्रखंड परिसर, अस्पताल एवं पुस्तकालय परिसर में पौधरोपण किया. क्या कहते है जांच टीम जांच टीम के पदाधिकारी ने कहा कि भागलपुर में पांच प्रखंड का चयन आकांक्षी प्रखंड के लिए किया गया है. यहां के जनप्रतिनिधि से लेकर सभी विभाग के कर्मचारियों के मेहनत का यह नतीजा है कि विकास के आधार पर सन्हौला बेस लाइन के ऊपर अपना परचम लहरा रहा है. हमलोग स्वास्थ्य विभाग के 16 सहित कुल 40 बिंदुओं पर जांच करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है